Uber Ride Online: अब Uber की राइड को Whatsapp से करें बुक, ये है आसान तरीका, इन स्टेप्स को करें फॉलो
दिल्ली-एनसीआर में उबर कंपनी (Uber Company) ने अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप टू राइड (W2R) फीचर लॉन्च कर दिया है. इसमें आपको राइड की बुकिंग करने में आसान सुविधा मिलेगी.
![Uber Ride Online: अब Uber की राइड को Whatsapp से करें बुक, ये है आसान तरीका, इन स्टेप्स को करें फॉलो Now book Uber ride with Whatsapp, this is the easy way, follow these steps Uber Ride Online: अब Uber की राइड को Whatsapp से करें बुक, ये है आसान तरीका, इन स्टेप्स को करें फॉलो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/0f3fb496376cdc11c186d8305deafbb41657779193_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uber Booking Ride New Feature : दिल्ली-एनसीआर में उबर कंपनी (Uber Company) ने अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप टू राइड (W2R) फीचर लॉन्च कर दिया है. इसमें आपको राइड की बुकिंग करने में बेहद आसानी होगी. उबर ने वॉट्सएप (Whatsapp) पर नया फीचर लांच कर दिया है. कैब बुकिंग करने में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ का ऑप्शन है.
ऐसे करें बुकिंग
अब आपको कैब बुक करने के लिए उबर एप भी डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी. Whatsapp से ही चैट करके राइड बुक कर सकते है. उबर का कहना है कि WA2R फीचर यानी वॉट्सएप टू राइड का उपयोग बढ़ेगा. कैब बुक करने के लिए नया फीचर लाया गया है, जिसमें आप हिंदी में चैट करके कैब बुक कर सकेंगे.
फीचर में मिलेगी हिंदी भाषा
कई लोगों को अंग्रेजी में बुकिंग करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिससे लोग कैब बुक करने के चक्कर में नहीं पड़ते है. कंपनी ने हिंदी वालों के लिए नया फीचर लांच किया है. इससे यूजर आसानी से कैब बुक कर सकेंगे. इससे कंपनी को फायदा होगा. हिंदी के इस्तेमाल से उबर कंपनी की राइड का उपयोग बढ़ सकता है.
ये स्टेप्स करें फॉलो
- उबर कंपनी अपने यूजर को कैब (Cab) बुक करने के लिए कई विकल्प मुहैया कराती है. पहता ऑप्शन है कि आप उबर के बिजनेस नंबर पर मैसेज करें.
- दूसरा यह है कि आप क्यूआर कोड को स्कैन करें और राइड बुक करें.
- इसके अलावा उबर बुक (Uber Cab Booking) करने का तीसरा विकल्प है कि आप अपने वॉट्सएप से इस नंबर-72920 00002 पर मैसेज करें.
- मैसेज में आप Hi या अपना Name जो भी लिखना चाहे लिख दें. इसके बाद आपका नंबर सत्यापित करने के लिए मोबाईल (Mobile) पर ओटीपी (OTP) जाएगा.
- OTP डालने के बाद आपको कहां जाना है, उसकी जानकारी भरनी होगी.
- आपसे कार के प्रकार के बारे में पूछा जाएगा, फिर आपको पेमेंट बताया जाएगा. इसके बाद आपकी राइड बुक हो जाएगी.
ये भी पढ़े :-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)