भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-बैंक वित्तीय संस्थानों जैसे मोबाइल वॉलेट और भुगतान बैंक को प्रोत्साहित करने के लिए, बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति में बदलाव की घोषणा की. जिसके बाद अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सहित को बड़ा प्रोत्साहन मिला है. बता दें कि आरबीआई ने पेमेंट बैंक के लिए जमा करने की सीमा में भी वृद्धि कर दी है. बैंक द्वारा इसे अब 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है. गौरतलब है कि काफी समय से पेमेंट बैंक डिपॉजिट की सीमा को बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है.


नॉन बैंक एंटिटिज से कैश निकाला जा सकेगा


केंद्रीय बैंक ने ये भी कहा है कि नॉन बैंक एंटिटिज से कैश निकालने की परमिशन देगा. लेकिन इसके लिए ग्राहक की केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. बता दें कि अभी कैश निकालने की बैकों द्वारा जारी किए हए केवाईसी कम्प्लायंट पीपीआई (क्रेडिट या डेबिट ) कार्ड को ही है. पीपीई यानी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट.वहीं फॉरेक्स कार्ड, डिजिटल वॉलेट पीपीई के ही कुछ उदाहरण हैं.


PPI इंस्ट्रूमेंट्स तीन प्रकार के होते हैं


पीपीआई में जितना पैसा होगा ग्राहक उतना ही फायदे में रहेगा. RBI वेबसाइट के अनुसार, PPI इंस्ट्रूमेंट्स तीन प्रकार के होते हैं, क्लोज्ड सिस्टम PPIs, सेमी-क्लोज्ड सिस्टम PPIs, और ओपन सिस्टम PPIs।. ओपन सिस्टम पीपीआई से केवल नकद निकासी की अनुमति है. गौरतलब है कि नकदी निकासी वर्तमान में बैंकों द्वारा जारी पूर्ण-केवाईसी पीपीआई तक सीमित है और यह एटीएम और प्वाइंट-ऑफ-सेल टर्मिनलों के माध्यम से उपलब्ध है. ये आश्वासन देते हुए कि वे जरूरत के हिसाब से कैश निकाल सकते हैं, पीपीआई होल्डर्स कैश ज्यादा नहीं रखना चाहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप डिजिटल ट्राजेक्शन ज्यादा किए जाते हैं.


पेमेंट वॉलेट के अपग्रेडेशन पर भी हो रहा है काम


इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ये  भी कहा कि पेमेंट वॉलेट के अपग्रेडेशन पर भी काम किया जा रहा है. यूजर्स को एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने की आजादी दी जाएगी. फिलहाल  गूगल पे या पेटीएम के वॉलेट से ही अन्य वॉलेट में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं.


रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं 


आरबीआई ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई गवर्नर ने बताया कि रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर ही रहेगा. इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर ने साल 2021-22 के लिए 10.5% जीडीपी का अनुमान जताया है


ये भी पढ़ें


RBI Credit Policy: ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, RBI ने जताया 10.5% जीडीपी ग्रोथ का अनुमान


Gold-Silver Rates Today: आज सस्ता हुआ सोना और चांदी, जानिए ताजा कीमतें