टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से इन दिनों दनादन नोटिस भेजे जा रहे हैं. आईआईटी दिल्ली समेत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को जीएसटी से टैक्स डिमांड के लिए मिले नोटिस का मामला अभी गरमाया ही हुआ था. अब जीएसटी डिपार्टमेंट की ओर से दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को नोटिस भेजकर करोड़ों की डिमांड की गई है.


दिल्ली जीएसटी की ओर से आया नोटिस


वाहन कंपनी ने जीएसटी डिपार्टमेंट से मिले नोटिस के बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी है. कंपनी ने रविवार 18 अगस्त को बीएसई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे करीब 18 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड का नोटिस मिला है. यह नोटिस दिल्ली जीएसटी की ओर से आया है. डिमांड ने बकाए टैक्स के अलावा ब्याज व पेनल्टी भी शामिल है.


बकाए के साथ इतना ब्याज और पेनल्टी


फाइलिंग के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प को भेजे गए नोटिस में सेंट्रल जीएसटी के सेक्शन 73 के तहत 9.38 करोड़ रुपये के बकाया टैक्स की मांग की गई है. उसके अलावा कंपनी को 7.32 करोड़ रुपये का ब्याज और 93.86 लाख रुपये की पेनल्टी का भुगतान करने के लिए कहा गया है. इस तरह हीरो मोटोकॉर्प को टोटल 17.64 करोड़ रुपये का भुगतान करना है.


टैक्स डिमांड के खिलाफ अपील करेगी कंपनी


हालांकि कंपनी का कहना है कि उसके आकलन के हिसाब से टैक्स का कोई बकाया नहीं बनता है. हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार, उसके आकलन के हिसाब से यह टैक्स डिमांड मेनटेनेबल नहीं है. नई दिल्ली स्थित जीएसटी अथॉरिटीज ने जिस इनपुट टैक्स क्रेडिट को डिसअलॉउ किया है, कंपनी ने जीएसटी के कानूनों के तहत उसे सही क्लेम किया था. कंपनी का कहना है कि वह टैक्स डिमांड के खिलाफ अपील करने समेत विभिन्न कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है.


ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहा है शेयर


आज शुरुआती कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहा है. सुबह के सेशन में 9:45 बजे उसका शेयर 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 5,195 रुपये पर कारोबार कर रहा था.


ये भी पढ़ें: गरमाया आईआईटी दिल्ली को जीएसटी नोटिस भेजे जाने का मामला, आमने-सामने आए मोदी सरकार के दो मंत्रालय