Indigo Salary Hike: अब इंडिगो ने अपने कर्मचारियों को दी खुशखबरी, सैलरी में 8% इजाफा
एयरलाइन ने कर्मचारियों की सैलरी में 8% की बढ़ोत्तरी की है. यह बदलाव 1 अगस्त 2022 से लागू किये जाएंगे.
![Indigo Salary Hike: अब इंडिगो ने अपने कर्मचारियों को दी खुशखबरी, सैलरी में 8% इजाफा Now Indigo has given good news to its employees 8% increase in salary Indigo Salary Hike: अब इंडिगो ने अपने कर्मचारियों को दी खुशखबरी, सैलरी में 8% इजाफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/f2229627ff9b9a7597563b815ff63299_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indigo Salary Cabin Crew: देश की बड़ी इंडिगो एयरलाइन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है. इंडिगो एयरलाइन की ओर से एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस करने वाले तकनीकि कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने में इजाफा किया गया है. आपको बता दे कि इंडिगो एयरलाइन ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण सैलरी में कटौती की गई थी. जिसे अब खत्म कर दिया गया है. कंपनी ने आंतरिक रूप से जारी ई-मेल में यह जानकारी दी गई है. इंडिगो से फैसला तब लिया गया जब कंपनी के कर्मचारी बड़ी संख्या में लीव पर चले गए थे.
सैलरी बढ़ाने से खुश हुए कर्मचारी
इंडिगो के भारी संख्या में मेंटेनेंस तकनीकी कर्मचारी शनिवार और रविवार को अपनी वेतन वृद्धि को लेकर हड़ताल पर थे. कंपनी ने तुरंत बाद ही सैलरी बढ़ाने का फैसला किया. इससे पहले 2 जुलाई को इंडिगो की 50% घरेलू उड़ानें देर से उड़ी थी. एयरलाइन के केबिन क्रू कर्मचारियों ने भी हेल्थ इश्यू बताकर छुट्टी ले ली थी. कंपनी को यह जानकारी मिली थी अधिकतर लोग इंटरव्यू देने कही और गए थे.
8% बढ़ाई सैलरी
एयरलाइन ने कर्मचारियों की सैलरी में 8% की बढ़ोत्तरी की है. एक तरह से इंडिगो ने ओवर टाइम भत्ता कोविड के पहले जितना कर दिया है. एयरलाइन से किए यह बदलाव 1 अगस्त 2022 से लागू किये जाएंगे. इससे पहले अप्रैल में पायलट्स की सैलरी में 8% बढ़ाई गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)