IGI-3 Private Vehicles Free Parking Rules : देश की राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल-3 (Terminal 3) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुश खबर सामने आ रही है. अगर आप किसी को रिसीव करने टर्मिलन 3 जाते हैं, तो अब पार्किंग (Parking) को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. 


Multi-Level Car Parking
आपको बता दे कि आप मल्‍टीलेवल कार पार्किंग (Multi-Level Car Parking) में वाहन पार्क कर सकते हैं. आपको इसका कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. लेकिन इसके लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. यह सुविधा केवल निजी वाहनों के लिए बनाई गई है. इसमें आप अपने कॅमर्शियल वाहन भी पार्क कर सकते हैं लेकिन उन्‍हें चार्ज देना होगा.


काफी होती थी परेशानी 
Terminal 3 पर लोग अपने संगे संबंधी को रिसीव करने पहुंचते थे. उस समय एयरपोर्ट के बाहर लेन 3 में इंजतार करते थे. इस दौरान कई बार भीड़ अधिक होने पर पुलिसकर्मी वाहनो को वहां से हटाने के लिए कहते थे. और कई बार लोगो का चालान तक हो जाता था. यात्रियों की परेशानियों को सामना करना पड़ता था. 


15 मिनट के लिए फ्री 
अब मल्‍टीलेवल कार पार्किंग में निजी वाहनों को बगैर चार्ज के पार्क करने की इजाजत दी है. लेकिन इसमें समय निर्धारित कर दिया गया है. पार्किंग 15 मिनट के लिए ही फ्री रहेगी. इसके बाद उसे चार्ज देना होगा. यह सुविधा केवल निजी वाहनों के लिए ही है. 


इन्हे देना होगा चार्ज 
कॅमर्शिलय वाहनों को पार्क करने के लिए निर्धारित पार्किंग चार्ज देना होगा. डायल के अनुसार यह सुविधा आज से शुरू हो गयी है. नई व्‍यवस्‍था से वाहन चालक के साथ साथ यात्रियों को भी सुविधा होगी. यात्री टर्मिलन 3 से आकर सीधा पार्किंग में जा सकते हैं और वहां से गाड़ी बैठकर गंतव्‍य तक सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


LIC Special Campaign : LIC का स्पेशल कैंपेन शुरू, 21 अक्टूबर तक लैप्स पॉलिसी चालू करने का मौका, देखें नियम


ATM Cash Withdrawal Limit : अब ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा, बड़े बैंकों ने बढ़ाये चार्ज, ये है नया नियम