Indian Railways Update: अब इस स्टेशन से चलेगी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने किये बड़े बदलाव
Sabarmati Express Train के साथ जोधपुर और जैसलमेर के बीच संचालित ट्रेन को विलय कर दिया जा रहा है. इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को सफर से पहले जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.
Indian Railways Running Status : भारतीय रेलवे (Indian Railway) हमेशा अपने यात्रियों का ख्याल रखने और उन्हें बेहतर सुविधा देने के मामले काफी सबसे आगे रहती है. रेलवे ने साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर कुछ बदलाव किये गए है. जिससे यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी. आपको बता दे कि उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा ऐलान किया है.
Jaisalmer-Sabarmati Railseva
जोधपुर और जैसलमेर के बीच संचालित ट्रेन को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन (Sabarmati Express Train) के साथ विलय कर दिया जा रहा है. अगस्त माह से रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या 14810/14809 जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर रेलसेवा को विलय कर जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस (Jaisalmer-Sabarmati-Jaisalmer Express) के रूप में संचालित किया जाएगा. इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को सफर से पहले जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.
रेलसेवा का विलय
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण का कहना है कि रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 14804/14803, साबरमती-जोधपुर-साबरमती व ट्रेन संख्या 14810/14809, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर रेलसेवा का विलय किया जा रहा है. अब यह रेलसेवा ट्रेन संख्या 14803/14804 जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर के मध्य संचालित रहेगी.
कब और कहा चलेगी
- Train Number- 14803, जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा 31 जुलाई से जैसलमेर से 15.00 बजे रवाना होगी, जो कि अगले दिन 05.30 बजे साबरमती पहुंचेगी.
- Train Number- 14804, साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 01 अगस्त से साबरमती से 21.45 बजे रवाना होकर
- अगले दिन 12.40 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. इस ट्रेन के अन्य स्टेशनों पर ठहराव एवं संचालन समय यथावत् रहेंगे. रेलवे की ओर से किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है.