एक्सप्लोरर
Advertisement
अब आएंगे स्मार्ट एटीएमः बदल जाएगा पैसा निकालने, जमा करने का तरीका
नए जमाने का स्मार्ट एटीएम मौजूदा एटीएम की तुलना में ज्यादा स्मार्ट, सरल और सुरक्षित है. स्मार्ट फोन, टेबलेट का इस्तेमाल करने वाली पीढ़ी के लिए अब यह खास एटीएम है.
नई दिल्लीः बैंक और एटीएम के चक्कर तो आप लगाते रहते है लेकिन अब आपको पैसे जमा करने या पैसे निकालने के लिए बैंक और एटीएम के चक्कर नही लगाने होंगे. जल्द ही देश भर में स्मार्ट एटीएम आने वाले है जिससे बैंकिंग उतना ही आसान हो जाएगी जितना स्मार्ट मोबाइल फोन चलाना. नए जमाने का स्मार्ट एटीएम मौजूदा एटीएम की तुलना में ज्यादा स्मार्ट, सरल और सुरक्षित है. स्मार्ट फोन, टेबलेट का इस्तेमाल करने वाली पीढ़ी के लिए अब यह खास एटीएम है.
इस एटीएम में कई खासियत है.
- इस एटीएम में बटन का उपयोग नाम मात्र का है. स्मार्ट एटीएम टच स्क्रीन से चलता है.
- खाताधारक खुद का प्रोफाइल बना सकता है. अपनी पसंद या रंग का वाल पेपर, अपनी फोटो लगा सकता है.
- एटीएम से किसी भी तरह का लोन लिया जा सकता है, एटीएम EMI से लेकर सभी जानकारियां उपलब्ध कराएगा.
- सिक्योरिटी के लिहाज से कई फीचर है. एटीएम पिन बटन की जगह कम की गई जिससे एटीएम क्लोनिंग या छिपे कैमरे लगाने की संभावना ना के बराबर है.
- मौजूदा एटीएम में एक कैमरा होता है जो धारक की गतिविधियां रिकॉर्ड करता है पर स्मार्ट एटीएम में उस बॉक्स के पास भी कैमरा है जहां से नोट बाहर आता है जिससे यह रिकॉर्ड पर रहे कि धारक को कितने रुपए मिले.
- इस स्मार्ट एटीएम की कीमत करीब 3 लाख रुपये है जबकि पैसे जमा करने वाले एटीएम की कीमत 6 लाख रुपये है.
एनसीआर इंडिया ही कंपनी है जो देश भर में बैंकों के लिए एटीएम मशीन उपलब्ध कराती है. देश भर में एटीएम सुविधा उपलब्ध कराने में एनसीआर इंडिया का 48 फीसदी शेयर है. स्मार्ट एटीएम की दूसरी मशीन है जिसमे आप कैश जमा भी कर सकते हैं. कैश का सीरियल नंबर सहित अलग अलग नोटों का विवरण पर्ची पर उपलब्ध होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement