नई दिल्ली: देश में मचे कोरोना के कोहराम के बीच ICICI बैंक ने अपनी एक नई डिजिटिल बैंकिग सेवा जारी की है. ICICI बैंक ने ICICI Stack नाम की सेवा को लॉन्च किया है. इसके जरिए आप व्हाट्एप के जरिए आसानी से बैंकिग सेवाओं का लाभ ले पाएंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लॉकडाउन के दौरान डिजिटल और ई-पेमेंट का अधिक उपयोग कर घर ही रहने की सलाह दी है.
व्हाट्सएप के ज़रिए आसान हो जाएगी डिजिटिल बैंकिंग
ICICI बैंक की ओर से जारी किए गए ICICI Stack से बिजनेस और सामान्य दोनों ही तरह के ग्राहकों को लाभ मिलेगा. इसके जरिए आप लगभग सारी बैंकिग सेवाओं का लाभ ले पाएंगे। इसके जरिए ICICI बैंक के ग्राहक अपना अकाउंट बैलेंस, पिछली पांच कटौतियां, क्रेडिट कार्ड लिमिट समेत तमात जानकारी व्हाट्सएप के जरिए ही हासिल कर सकेंगे.
ICICI बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनूप बागची ने बताया कि हम इस सेवा के लिए काफी लंबे समय से काम कर रहे थे. इसके जरिए हमने सभी ग्राहकों के लिए बैंकिग सेवा को काफी आसान बना दिया है. कोरोना संक्रमण की इस घड़ी में लोगों के जरिए इससे मदद मिल सकेगी.
जानिए कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं
एकाउंट स्टैक - इसके ज़रिए आप एफ़डी और पीपीएफ अकाउंट को मैनेज कर पाएंगे.
पेमेंट स्टैक - इस स्टैक के ज़रिए आप डिजिटल माध्यम से पेमेंट कर पाएंगे. इसमें आप यूपीआई और QR Code के माध्यम से लेन-देन कर सकेंगे.
लोन स्टैक - इस सेवा के ज़रिए आप लोन और क्रेडिट कार्ड संबंधी काम काज कर पाएंगे.
इन्वेस्टमेंट स्टैक - FD, RD, SIP, PPF, NPS समेत म्यूचल फंड जैसी सुविधाओं का लाभ आप इस AI स्टैक के जरिए ले पाएंगे.
केयर स्टैक - इसके ज़रिए ग्राहकों को जीवन बीमा के साथ वाहन बीमा आदि की सुविधाएं मिल सकेंगी.
ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
इसे डिजिटल बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको ICICI बैंक का ग्राहक होना जरूरी है. आपको इस सेवा के लिए अपने फोन में ICICI बैंक के नंबर 9324953001 को सेव करना होगा. फिर इस नंबर पर आपको HI लिखकर व्हाट्सएप करना होगा. जिसके बाद आपके पास बैंकिग सेवाओं की सूची आ जाएगी. जो सेवा का प्रयोग आप करना चाहते हैं. वह आप इस सूची में से चुन सकते हैं.
यहां पढ़ें
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी घटाई लोन की ब्याज दरें, जानें कितना सस्ता होगा कर्ज
सरकार ने मदद नहीं की तो 6 महीने में 30% रिटेल दुकानें बंद होंगी, 60 लाख की नौकरी पर पड़ेगा असर- RAI