Milk Price Hike In Punjab: दो द‍िन पहले अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध की कीमत बढ़ा दिए थे. इसके बाद दूसरी कंपन‍ियों के डेयरी प्रोडक्‍ट भी महंगे होते जा रहे है. अब पंजाब राज्य कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (Cooperative Milk Producers Federation Limited) ने दूध (Milkfed Punjab) की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया गया है. मिल्कफेड वेरका (Verka) ब्रांड नाम से डेयरी प्रोडक्‍ट (Dairy Products) की ब‍िक्री करती है. Milkfed से यह कदम अमूल और मदर डेयरी के कीमत बढ़ाने के बाद उठाया जा रहा है.


अमूल ने बढ़ाये दाम 
मिल्कफेड का कहना है कि '19 अगस्त से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी. अमूल और मदर डेयरी 2 रुपये लीटर दूध की कीमत पहले ही बढ़ा चुके हैं. 17 अगस्‍त से नई दर पर दूध मिल रहा है. अमूल गोल्‍ड का दाम पहले के 59 रुपये प्रत‍ि लीटर के मुकाबले अब बढ़कर 61 रुपये प्रत‍ि लीटर हो गया है.


6 महीने में दूसरी बार बढ़े रेट 
प‍िछले 6 महीने में कंपन‍ियों की तरफ से यह दूसरा मौका है जब दूध के रेट में इजाफा क‍िया गया है. इससे पहले मार्च की शुरुआत में कंपन‍ियों ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.


2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी 
अमूल ब्रांड के तहत दूध और अन्य डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) का कहना है कि गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से कम है. 


20 प्रतिशत हुई बढ़ोत्तरी 
अमूल ब्रांड के तहत दूध और अन्य डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) का कहना है कि दाम में इजाफा परिचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण हो रही है. पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार लागत बढ़कर लगभग 20 प्रतिशत हो गई है.


ये है नए दाम 


स्टेंडर्ड मिल्क- 500ML- 28 रुपये
स्टेंडर्ड मिल्क-1 लीटर-55 रुपये
स्टेंडर्ड मिल्क- 1.5 लीटर- 80 रुपये
डबल टोंड मिल्क-500 ML-23 रुपये
डबल टोंड मिल्क-200 ML-10 रुपये
फुल क्रीम मिल्क-500 ML- 31 रुपये
फुल क्रीम मिल्क-1 लीटर- 61 रुपये
फुल क्रीम मिल्क-1.5 लीटर- 90 रुपये
टोंड मिल्क-500 ML-26 रुपये
टोंड मिल्क-1 लीटर-51 रुपये
स्किम्ड मिल्क-500 ML-21 रुपये
गाय का दूध-500 ML-26 रुपये
गाय का दूध-1.5 लीटर-72 रुपये
टोंड मिल्क-6 लीटर-292 रुपये
डबल टोंड मिल्क- 6 लीटर-258 रुपये
स्टेंडर्ड मिल्क-6 लीटर-311 रुपये
फुल क्रीम मिल्क- 6 लीटर-349 रुपये



ये भी पढ़ें 


Reliance Industries AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज के AGM में जियो के आईपीओ और 5जी मोबाइल सेवा के लॉन्च पर से उठेगा पर्दा!


Double Decker Electric Bus: ईंधन पर निर्भरता और प्रदूषण घटाने आ गई भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस