IPO Tracker : अब ये कंपनी लेकर आ रही अपना IPO, सेबी को सौपे दस्तावेज, जानें क्या है नाम
शेयर बाजार में सुला विनयार्ड्स लिस्ट होने वाली ऐसी पहली कंपनी है जो वाइन की मैन्युफैक्चरिंग करती है, जबकि एल्कोहल और स्पिरिट सेगमेंट में आईपीओ लाने वाली यह दूसरी कंपनी होगी.
IPO Tracker India : अब देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) भी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. आईपीओ से पैसा कमाने वालो के लिए ये साल खास रहेगा. धीरे-धीरे कई सारी कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) लेकर आ रही हैं. सुला विनयार्ड्स शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली ऐसी पहली कंपनी है जो वाइन की मैन्युफैक्चरिंग करती है, जबकि एल्कोहल और स्पिरिट सेगमेंट में आईपीओ लाने वाली यह दूसरी कंपनी होगी. ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलॉइ़ड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने पिछले महीने IPO के लिए सेबी के पास पेपर जमा कराए थे.
फंड जुटाने की तैयारी
सुला कंपनी ने आईपीओ से फंड जुटाने की तैयारी की है. इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी/SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कर दिए हैं. ये पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर निवेशक और अन्य शेयरधारक 25,546,186 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी.
क्या है कंपनी का काम
सुला विनयार्ड्स रेड, व्हाइट और स्पार्कलिंग वाइन की बिक्री के लिए मशहूर है. यह 13 ब्रांड के तहत 56 प्रकार की वाइन मार्केट में बेचती है. कंपनी महाराष्ट्र के नासिक की है. नासिक में अंगूर की खेती सबसे ज्यादा होती है. इस कंपनी में बेल्जियन फैमिली ऑफिस वर्लीनवेस्ट का पैसा लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें:
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहने का अनुमान, देखें अपने शहर के दाम
IRCTC Nepal Package: अब सस्ते पैकेज में करें नेपाल की धार्मिक यात्रा, आपको मिल रहा शानदार मौका