Tax Return: इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (Annual Information Statement) नाम से एक नई सुविधा शुरू की है. करदाता अब अपने आयकर रिटर्न (ITR) को फाइल करने से पहले इसे नए एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट से सत्यापित कर सकते हैं और भविष्य में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नोटिस का सामना करने से बच सकते हैं.
बजट में हुआ था ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021 के बजट भाषण में कहा था कि ITR फाइलिंग की प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए नए समाधान निकाले जाएंगे. उसी तर्ज पर अब लिस्टेड शेयरों से होने वाले कैपिटल गेन, डिवेंडड इनकम और बैंकों व पोस्ट ऑफिस से मिलने वाले इंटरेस्ट आदि जैसी जानकारियां पहले से ही इनकम टैक्स रिटर्न में भरी हुई मिलेंगी. अभी तक, सैलरी से होने वाली आय, टैक्स पेमेंट और टीडीएस आदि की जानकारी TRACES पोर्टल पर उपलब्ध फॉर्म 26AS में पहले से मौजूद रहती थी.
पहले होती थी ये गलती
अक्सर ऐसा होता रहा है कि करदाता शेयर/म्यूचुअल फंड की बिक्री पर हुए कैपिटल गेन, डिविडेंट, एफडी और बचत खाते पर मिलने ब्याज जैसे किसी टैक्सेबल इनकम की जानकारी रिटर्न में बताना भूल जाते थे. पिछले कुछ सालों में आयकर विभाग ने कई करदाताओं को ITR रिटर्न में अंतर पाए जाने पर नोटिस जारी किए हैं.
हालांकि अब करदाताओं के लिए रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए टैक्स विभाग ने एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) लॉन्च किया है. एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट में इंटरेस्ट, डिविडेंड, शेयर ट्रांजैक्शन, म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन, फॉरेन रेमिटेंस इंफॉर्मेशन जैसी अतिरिक्त जानकारियां को ITR फाइलिंग के उद्देश्य से स्टोर कर रखेगा.
ऐसे करें एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) डाउनलोड
- अपने PAN और पासवर्ड की मदद से इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉग-इन करें
- Menu में Service पर क्लिक करें, फिर इसमें Annual Information Statement (AIS) विकल्प पर क्लिक करें.
- एक पॉप-अप विंडो खुलेगा, जिसमें आपको Proceed पर क्लिक करना पड़ेगा.
- अब आपके सामने AIS का होमपेज खुलेगा.
- AIS होमपेज पर दिए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
- Instructions और Activity History के बीच में दिए गए AIS टैब पर क्लिक करें.
- सामने डाउनलोड के लिए 2 विकल्प आएंगे। पहला, टैक्सपेयर इंफॉर्मेशन सिस्टम (TIS) और दूसरा एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) का विकल्प होगा.
- AIS टैब में PDF डाउनलोड पर क्लिक करें। PDF ओपन करने पर आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा. यह पासवर्ड आपका पैन कार्ड नंबर + जन्मतिथि होगा. अगर आपका पैन कार्ड नंबर AAAAA1234A है और आपकी जन्म तिथि 21 जनवरी 1991 है, तो आपका पासवर्ड AAAAA1234A21011991 होगा.
ये भी पढ़ें
Nykaa IPO : आखिर कौन है Nykaa की नायिका जो 50 की उम्र में आए आइडिया से बन गई सेल्फ-मेड महिला अरबपति!
Paytm लाई देश का सबसे बड़ा IPO, कभी कंपनी के मालिक को लेना पड़ा था 24% ब्याज पर कर्ज!