अब आप भी खरीद सकते हैं सस्ता सोना, जानें कैसे
अगर आप भी गोल्ड खरीदने की योजना बना रहे हैं लेकिन उसके सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.
नई दिल्लीः क्या आप भी गोल्ड खरीदना चाहते हैं? क्या आप सोने के कीमतों के सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं? अगर हां, तो आप गोल्ड भी खरीद सकते हैं और आपको सोने के सस्ते होने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.
दरअसल, नए नियमों के तहत ज्वैलर्स को गोल्ड पर हॉल मार्किंग करना अनिवार्य है. ऐसे में ज्वैलर्स बिना हॉल मार्क की ज्वैलरी को बेचने यानी ज्वैलर्स स्टॉक क्लीयर करने के लिए भारी डिस्काउंट दे सकते हैं. यदि ज्वैलर्स बिना हॉल मार्क की ज्वैलरी का स्टॉक क्लीयर नहीं करते तो उन्हें सारा सोना पिघलवाकर हॉलमार्क वाली ज्वैलरी बनवानी होगी जिससे उनको पहले बनी हुई मेकिंग चार्ज का नुकसान होगा.
ऐसे में महंगा सोना होने के बावजूद लोगों को गोल्ड सस्ते दामों में खरीदने का सुनहरा मौका मिल सकता है. बिना हॉलमार्क का गोल्ड बेहद सस्ते दामों में मिलने के पीछे सिर्फ एक यही नियम है.
आपको बता दें, सभी ज्वैलरी को गोल्ड पर हॉल मार्क बनवाने का समय 15 जनवरी 2021 है. इस समय तक सभी ज्वैलर्स के पास हॉलमार्क वाली ज्वैलरी बेचने का ही लाइसेंस होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि जैसे-जैसे हॉल मार्क ज्वैलरी बनवाने का समय पास आएगा वैसे-वैसे गोल्ड बाजारों में भारी डिस्काउंट के कारण सस्ता होने लगेगा.
आमतौर पर ग्रामीण और छोटे शहरों में बिना हॉलमार्क वाली ज्वैलरी को बेचा जाता है. 15 जनवरी से गोल्ड पर आने वाले नियम कड़े हो जाएंगे. ज्वैलर्स को BIS के साथ रजिस्ट्रेशन करवाने और अपना स्टॉक क्लीयर करने के लिए सिर्फ एक साल का समय दिया जाएगा.
एक सर्वे के मुताबिक, 2018-19 में एक हजार टन गोल्ड की खपत हुई थी जिसमें से सिर्फ 450 टन सोना ही हॉल मार्क का था. अब आप भी जल्द से जल्दे सोना खरीदने के लिए खुद को तैयार कर लीजिए.
ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.