बिज़नेस करने के लिए अब मिल सकता है 10 लाख रुपये तक का लोन, उठाइए सरकार की इस योजना का फायदा
सरकार ने 'आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना' के तहत लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं को लांच किया है. इस योजना के तहत आप दस लाख तक का लोन बहुत आसानी से ले सकते हैं.
कोरोना महामारी के कारण इस साल कई लोगों की नौकरी जा चुकी है. साथ ही कई लोग बेराजगार भी हुए हैं. अभी के समय में लोगों की जिंदगियां धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. वहीं, लोग अब दोबारा काम शुरू करना चाहते हैं. दोबारा काम शुरू करने के लिए अगर आपको पैसे की ज़रूरत पड़ रही है तो सरकार ने आपके लिए एक योजना तैयार की है, जिसके तहत अब आप 10 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं.
सरकार ने आत्मनिर्भर भारत मिशन भी किया लांच
आपको बता दें कि सरकार ने 'आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना' के तहत लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं को लांच किया है. इसके तहत आप दस लाख तक का लोन बहुत आसानी से ले सकते हैं. मोदी सरकार ने सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर ही ऐसी योजना तैयार की है. आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना के तहत अब आत्मनिर्भर भारत मिशन भी लांच हो चुका है. यदि आप कारोबार शुरुआत करना चाहते हैं और आपको बैंक से लोन नहीं मिल रहा है तो आप सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ ले सकते हैं. इस तहत आप आसानी से लोन ले सकते हैं. इसके लिए सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी हैं.
कैसे उठा सकते हैं पीएम मुद्रा योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पहले mudra.org.in से लोन का फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा. उसके बाद आपको उस फॉर्म में ज़रूरी जानकारी देनी पड़ेगी. फॉर्म भरने के बाद आप उसे अपने बैंक मैनेजर के पास लेकर जा सकते हैं. वेरिफिकेशन के बाद बैंक आपको मुद्रा क्रेडिट कार्ड देगी. आपके क्रेडिट कार्ड में लोन की रकम दे दी जाएगी. इस रकम से आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. आप किसी भी सरकारी बैंक में संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
धनतेरस और दिवाली के बावजूद सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानें वजह
सिरगरेट पीने वालों को देना पड़ता है लाइफ इंश्योरेंस लेने पर ज्यादा प्रीमियम, यह है वजह