नई दिल्लीः पेटीएम ने सोमवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से भुगतान के समर्थन को जोड़ने की घोषणा की है. इस कदम से पेटीएम के ग्राहक अब यूपीआई के माध्यम से पेटीएम वॉलेट में पैसे डाल सकेंगे. पेटीएम के उपाध्यक्ष नितिन मिश्रा ने बताया, "हमने अपनी भुगतान प्रणाली और यूपीआई के बीच एक गहरा एकीकरण लागू किया है. इससे न केवल ग्राहकों को अपने पेटीएम में पैसा डालने की अनुमति मिलेगी, बल्कि यह हमारे आनेवाली पेमेंट बैंक के लिए मजबूत आधार के रूप में भी कार्य करेगा."
पेटीएम ने हाल ही ऐप्स पासवर्ड जैसी नई सुविधाएं शुरू की है जो इसके मालिक का फोन गुम हो जाने की स्थिति में भी पेटीएम वॉलेट में संग्रहीत पैसे को सुरक्षित रखता है. कंपनी ने बिना-स्मार्टफोन और बिना-इंटरनेट वाले उपयोगकर्ताओं को पेटीएम से भुगतान या पैसा प्राप्त करने में सहायता करने के लिए एक टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 भी शुरू किया है.
सभी के लिए डिजिटल भुगतान सुलभ बनाने के लिए पेटीएम ने इसकी एप्लिकेशन को हिंदी सहित 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराया है. कंपनी ने पेटीएम पेमेंट बैंक के शुभारंभ तक, 0 प्रतिशत पर बैंक ट्रांसफर रेट्स को रखने का वादा किया है जिससे बैंक खाते में शून्य शुल्क पर धन हस्तांतरण किया जा सकेगा.