अब बिना इंटरनेट Google Pay, Paytm, Phone Pe से भेज सकेंगे पैसा, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
आप सब जानते होंगे की डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए, कई बार इंटरनेट न होने या ट्रांजेक्शन के वक्त स्लो होने के कारण हमारे पैसे प्राप्तकर्ता तक नहीं पहुंच पाते हैं.
भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटल लेन देन काफी बढ़ी है. अब भारत में करोड़ों की संख्या में लोग कैश के जगह डिजिटल ट्रांजेक्शन करना पंसद करते हैं. खास तौर पर कोरोनावायरस के प्रकोप के दौरान कैश के कम यूज होने लगा, क्योंकि इससे कोरोना के फैलने का डर था. लोगों को कोरोना के इस डर ने भी डिजिटल माध्यम से ट्रांजेक्शन के लिए उत्साहित किया जो भारत के आर्थिक दृष्टिकोण से काफी सही रहा. पर आप सब जानते होंगे की डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए, कई बार इंटरनेट न होने या ट्रांजेक्शन के वक्त स्लो होने के कारण हमारे पैसे प्राप्तकर्ता तक नहीं पहुंच पाते हैं और हमें कई समस्या उठानी पड़ती है.
आज हम आपके इसी समस्या का निदान लेकर आए हैं, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना इंटरनेट के भी गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे ऐप से बिना इंटरनेट पैसे भेज सकते हैं.
ऐसे बिना इंटरनेट भेजे पैसे
इस प्रक्रिया का फायदा उठाने के लिए आपके फोन में भीम ऐप होना अनिवार्य है. इसके बाद आप भीम ऐप में वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करें, तभी जाकर आप ऑफलाइन या बिना इंटरनेट के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.
बिना इंटरनेट यूपीआई का प्रयोग करने के लिए आपको अपने फोन के डायलर में *99# कोड डालना है.
इसके आपके फोन के स्क्रीन पर एक मेन्यू नेविगेट किया जाएगा, जिसमें सात ऑप्शन नजर आएंगे. इन ऑप्शन्स में सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस, माय प्रोफाइल, पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजेक्शन और यूपीआई पिन होंगे.
इसके बाद अपने फोन के डायल पैड पर 1 नंबर दबाएं. इसके बाद आप फोन नंबर, यूपीआई आईडी, या अपने अकाउंट नंबर और आईएफएससी का इस्तेमाल कर पैसे भेजने में सक्षम करेगा.
अगर आप यूपीआई आईडी के जरिए पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको प्राप्तकर्ता की यूपीआई आईडी डालनी होगी.
फिर आपको जितना पैसा भेजना है उस राशि को डाले, और फिर अपना यूपीआई पिन नंबर डालें.
इसके बाद सेंड पर क्लिक करें. ट्रांजेक्शन के बाद आपके बाद आपके पास एक पुष्टिकरण मैसेज आएगा. इस सर्विस में 20.50 पैसे की चार्ज काटी जाती है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2021: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे केएल राहुल, कहा- अब किस्मत के भरोसे रहना होगा