PAN, AADHAR में गड़बड़ी ठीक करने के लिए इनकम टैक्स विभाग की सुविधा शुरू
नई दिल्ली: अगर आपका पैन नंबर और आधार अअभी तक लिंक नहीं हो पाया है तो परेशान न हों. आपके लिए अब आयकर विभाग यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी ऐसी फैसिलिटी शुरू कर दी है जिससे आप आसानी से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन इसे लिंक कर सकते हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू किया वेबसाइट पर लिंक आयकर विभाग ने स्थायी खाता संख्या (पैन) और आधार में नामों में गलतियों और दूसरे ब्यौरे को ठीक करने के लिए एक ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया है. इनकम टैक्स विभाग ने अपनी ई-फाइलिंग वेबसाइट पर बायोमेट्रिक पहचान आधार और पैन को जोड़ने की सुविधा के साथ दो अलग हाइपरलिंक भी पेश किए हैं. इनमें एक मौजूदा पैन-डेटा में बदलाव के लिए और भारतीय या विदेशी नागरिक द्वारा नए पैन के लिए आवेदन से संबंधित है.
दूसरा हाइपरलिंक उन लोगों के लिए जो अपने आधार ब्यौरे को अपडेट करना चाहते हैं. इसके लिए वे अपनी विशिष्ट पहचान संख्या का इस्तेमाल कर ‘आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल’ पर लॉग कर सकते हैं. इसके बाद लोग स्कैंड दस्तावेजों को डेटा अपडेट रिक्वेस्ट के सर्टिफिकेशन के रूप में अपलोड कर सकते हैं.
करीब 1.22 करोड़ लोगों ने आधार को पहले ही पैन से जोड़ लिया है. हालांकि, यह आंकड़ा इस लिहाज से काफी कम है कि देश में 25 करोड़ पैन कार्डधारक हैं. वहीं आधार 111 करोड़ लोगों को जारी किया गया है. इनकम टैक्स विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 6 करोड़ लोग आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं.
आधार-पैन कार्ड से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें
पैन से आधार जोड़ने में अब नहीं होगी परेशानी: जानें बड़ी खुशखबरी
आधार कार्ड में है गलती या अधूरी जानकारी? घर बैठे ऐसे अपडेट करें AADHAR
इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से बनवा सकते हैं आधार कार्ड!
डिजिटल पेमेंट बढ़ाने के लिये पीएम मोदी करेंगे BHIM-आधार की शुरुआतः अंगूठा लगाइये, पेमेंट कीजिए
हवाई सफर के लिए सिर्फ मोबाइल फोन, आधार की होगी जरूरत
ALERT: 1 जुलाई से बिना आधार कार्ड के नहीं हो पाएंगे ये सरकारी काम!
रेलवे की इन सुविधाओं का फायदा लेने के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड!
फ्लाइट में सफर करने के लिए दिखाना होगा पासपोर्ट या आधार कार्ड!