Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आधार कार्ड में है गलती या अधूरी जानकारी? घर बैठे ऐसे अपडेट करें AADHAR
जैसे ही आप अपडेट आधार पर क्लिक करेंगे तो ऐसी विंडो खुलेगी और इसमें सबसे नीचे आपको ऑनलाइन और पोस्ट वाले ऑप्शन के आगे क्लिक हियर दिखेगा. ऑनलाइन तरीके पर क्लिक करेंगे तो घर बैठे-बैठे आधार अपडेट कर सकते हैं. सबसे नीचे लिखे 'To submit your update/ correction request online please' के आगे Click Here पर जाएं. इसे क्लिक करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा. ओटीपी को डालने के बाद लॉन-इन पर क्लिक करें.
जानकारी देने के बाद सब्मिट करने पर पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी और कोई गलती नजर आती है तो उसे सही कर सकते हैं. इसे सब्मिट करने के बाद 3 नंबर का Document Upload करने वाला सेक्शन खुल जाएगा. यहां यूजर को अपने डॉक्युमेंट की कॉपी जमा करानी होगी. ध्यान रखें कि आपको स्कैन्ड कॉपी ही जमा करनी होगी जो 2 एमबी से ज्यादा न हो. साथ ही ये डॉक्यूमेंट की कॉपी सेल्फ अटेस्टेड भी होनी चाहिए.
अब आप 'Aadhaar Self Service Update Portal' पर आ जाएंगे. इसके बाद सबसे पहले यहां 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा.
अगर आपको नहीं पता कि डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे होगा तो इसके लिए गूगल प्ले स्टोर में कैमस्कैन एप डाउनलोड कर लें. इसमें आपको कोई भी डॉक्यूमेंट स्कैन करने की सुविधा मिल जाएगी. फोन में स्कैन्ड कॉपी को वॉट्सएप या मेल या मैसेंजर के जरिए डेस्कटॉप, लैपटॉप पर ले लें और Document Upload करने वाले सेक्शन की 'select file and upload' के नीचे choose file पर ब्राउस करके फाइल सेव कर लें. फाइल अपलोड होते ही सबमिट का ऑप्शन ब्लू हो जाएगा, इस पर क्लिक कर अपना डॉक्यूमेंट अपलोड प्रोसेस पूरा कर लें.
इसके बाद नेक्स्ट विंडो में आपको बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर के नाम का चयन करना होगा. यहां मुख्य तौर पर एजीस और कार्वी दो बीपीओ प्रोवाइडर दिखते हैं, एजीस का टाइम 1 दिन कुछ घंटे और कार्वी का टाइम 2 दिन कुछ घंटे दिखाता है. यहां अपनी पसंद का बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर को चुनकर सब्मिट कर दें और अपनी रिक्वेस्ट सेंड कर देंगे.
पिछली विंडो पर मनचाही जानकारी अपलोड करने के आगे टिक करने के बाद इस विंडो पर आकर सही जानकारी देनी होगी.
तो इस तरह घर बैठे-बैठे आप अपने आधार कार्ड की गलती को खुद सुधार सकते हैं. इसके लिए https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर आपको पूरी सुविधा सरकार की तरफ से दी गई है तो बिलकुल परेशान न हों.
अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती जैसे गलत नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ या आपका जेंडर जैसी कोई भी गलत या अधूरी सूचना रह गई है तो ऐसी गलतियों को यूजर खुद सुधार सकते हैं. अगर आपको आधार कार्ड अपडेट करना है तो सबसे पहले https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं. ये आधार कार्ड के लिए सरकारी साइट है. वेबसाइट खुलने के बाद नीचे राइट साइड में दिए गए 'Update Your Aadhaar Card' टैब पर क्लिक करना होगा.
केंद्र की मोदी सरकार धीरे-धीरे करके सभी सरकारी सुविधाओं के लिए आधार कार्ड को जरूरी करती जा रही है. मिड-डे मील हो, पैन कार्ड बनवाना हो या पेंशन से जुड़े मुद्दे हों...आधार कार्ड लगभग सभी के लिए जरूरी होता जा रहा है. फिलहाल देश में करीब 90 करोड़ से भी ज्यादा आधार कार्ड बन चुके हैं. आधार कार्ड में आपके आंखों की पुतलियों, हाथों की उंगुलियों की छाप ली जाती है और आधार कार्ड काफी सेक्योर दस्तावेज माना जा रहा है. हालांकि आप पूरी कोशिश के बाद आधार कार्ड बनवाते हैं और इसमें कोई गलती रह जाए तो भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है क्योंकि सरकार कई सुविधाओं के लिए आधार को अनिवार्य करती जा रही है. आने वाले समय में देश में सभी सरकारी सुविधाओं के लिए आधार ही सबसे ज्यादा काम आएगा. तो अगर आपके आधार कार्ड में आपकी कोई भी सूचना सही नहीं है तो आप उसे खुद घर बैठे कैसे सुधार सकते हैं, ये आगे की स्लाइड्स में जानें...
आधार कार्ड 2 तरीके से अपडेट किया जा सकता है. ऑनलाइन और ऑफलाइन 2 तरीके से इसे अपडेट किया जा सकता है. पहले प्रोसेस में ऑनलाइन ही आप आधार अपडेट कर सकते हैं और दूसरे प्रोसेस में फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन तरीके से आप आधार को अपडेट कर सकते हैं. इसे बाद में पोस्ट करना होता है तो बेहतर है आप ऑनलाइन तरीके से आधार को घर बैठे अपडेट कर लें.
लॉन-इन पर क्लिक करने के बाद 2 नंबर वाले विंडो पर आ जाएंगे जिसपर आपको यूजर नाम, जेंडल (लिंग), डीओबी (जन्मतिथि), अड्रेस, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी में से जो बदलना चाहते हैं उसके आगे टिक करना होगा. जिस सेक्शन में सुधार करना चाहतें है उसके आगे टिक कर आगे सबमिट करना होगा. सबमिट करने के बाद Data Update Request में ही अगली विंडो खुलेगी जहां मांगी गई जानकारी भरनी होगी. जो भी जानकारी अपडेट करनी है वो भरकर सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -