आपको आईटीआर फाइल करना हो, नई सिम लेनी हो या फिर बैंक से जुड़े अऩ्य काम करने हो, इन सब कार्यों में आधार कार्ड काम में आता है. लेकिन कई बार देखने को मिलता है कि जब आपको आधार की जरूरत होती है वह घर रह जाता है. साथ ही आधार खो जाने की स्थिति में लोग परेशान हो जाते हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिससे आपको आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, अगर आपका आधार खो गया है तब भी आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आप बेहद आसान तरीके से अपने स्मार्टफोन पर आधार कार्ड की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकते हैं. डाउनलोड किया गया आधार कार्ड वैध और स्वीकृत है. UIDAI आधार कार्डधारकों को डिजिटल प्रति डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है.


आधार कार्ड की डिजिटल प्रति को ऐसे करें डाउनलोड


1. सबसे पहले आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं


2. अब आपको 'Get Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Download Aadhaar' पर क्लिक कर दें


2. एनरोलमेंट आईडी या आधार नंबर के विकल्प का चुनाव करें


3. एनरोलमेंट आईडी सेलेक्ट किया है तो आपको आधार की डिटेल्स भरनी होगी. उदाहरण के तौर पर जैसे 28 अंक का एनरोलमेंट नंबर या एकनॉलेजमेंट नंबर, पिन कोड, नाम और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा


4. आधार का विकल्प चुना है तो 12 अंक आधार नंबर और दूसरी जानकारी दर्ज कर दें


5. आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा. जिसके बाद कुछ सवालों के जवाब देने के बाद Verify और डाउनलोड पर क्लिक करना होगा. इस तरह से आपका ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा


आपका ई-आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है. आपको आधार कार्ड की डिजिटल प्रति को ओपन करने के लिए पासवर्ड दर्ज करना होगा. पासवर्ड आपके नाम अंग्रेजी के 4 लेटर्स कैपिटल में और इसके बाद जन्म का वर्ष होता है. जैसे अगर आपका नाम यक्षित (YAKSHIT) है और आपके जन्म का वर्ष 1994 है तो आपका पासवर्ड YAKS 1994 होगा.


ये भी पढ़ें:


मुकेश अंबानी की रिलायंस ने 24713 करोड़ रुपये में फ्यूचर समूह के खुदरा और थोक कारोबार को खरीदा


September Bank Holidays: इन तारीखों में बंद रहेंगे बैंक, वक्त पर निपटा लें अपने सारे काम