Insurance Premium update: वर्तमान समय में ज्यादातर लोग अपना इंश्योरेंस जरूर कराते हैं, जिससे वह अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकें. कई बार आपके जीवन में ऐसे मोके आते है, जब आपके पास क़िस्त भरने के पैसे नहीं होते. ध्यान रहे, अगर आप इंश्योरेंस का प्रीमियम (Insurance Premium) नहीं भरते हैं तो आपका इंश्योरेंस रद्द हो सकता है, लेकिन अब आप बीमा की किस्त लोन लेकर चुका (Payment By Loan) सकते है.
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA-इरडा) इंश्योरेंस लेने वाले ग्राहकों के लिए खुशख़बरी लेकर आ रही है, जिसमें रिटेल और कॉरपोरेट दोनों ही ग्राहकों के लिए प्रीमियम फाइनेंस का प्रपोजल बनाया है. इरडा की योजना है कि लोगों को बीमा के प्रीमियम के एकमुश्त भुगतान के लिए लोन मिल जाए और वह बाद में किस्तों में इसका भुगतान कर दें. एकमुश्त भुगतान करने के बजाय ईएमआई से भुगतान हमेशा सरल होता है.
इंश्योरेंस पड़ेगा महंगा
भले ही आपको इंश्योरेंस का प्रीमियम चुकाने के लिए लोन लेने और फिर उसे ईएमआई में चुकाने की सुविधा मिल रही है, लेकिन इसका इस्तेमाल तभी करें जब बहुत ही जरूरी हो. जब आप लोन लेकर इंश्योरेंस की किस्त चुकाते हैं तो आपको लोन के लिए तमाम तरह के चार्ज चुकाने होंगे. आपको प्रोसेसिंग फीस, ब्याज, जीएसटी आदि देना पड़ेगा. यानी लोन लेकर किस्त चुकाने से आपके इंश्योरेंस का प्रीमियम महंगा हो जाएगा.
इंश्योरेंस लेने के कई फायदे
जब व्यक्ति बीमा करता है तो वह अपने परिवार के भविष्य को लेकर फ्री हो जाता है. पूरे जीवन उसको हर साल मामूली पैसा खर्च करना होता है, लेकिन अगर आपको कुछ हो जाता है तो परिवार को बड़ी मात्रा में एकमुश्त रकम मिल जाती है. आपके बाद आपके परिवार को किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रहती. यही वजह है कि सरकार इंश्योरेंस लेने के लिए हर किसी को प्रेरित करती है और खुद भी कई योजनाएं लाती है.
ये भी पढ़ें
IPO Market: शेयर मार्केट में बिकवाली ने किया IPO मार्केट का मूड खराब, जून में नहीं आया एक भी IPO