Digital Transaction On WhatsApp: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉह्टसएप (WhatsApp) अब डिजिटल पेमेंट सुविधा के लिए अब ज्यादा ग्राहकों को जोड़ सकेगा. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने वॉह्टसएप को 6 करोड़ एडिशनल यूजर्स को उसके प्लेटफर्म के जरिए यूपीआई (Unified Payments Interface) से जोड़ने की इजाजत दे दी है. इस अप्रूवल के साथ अब वॉह्टसएप अपने 10 करोड़ यूजर्स को यूपीआई से जोड़ सकेगा. जल्द ही वॉह्टसएप के 10 करोड़ यूजर्स यूपीआई के जरिए डिजिटल चेलदेन कर सकेंगे.
पहले वॉह्टसएप को केवल 4 करोड़ यूजर्स को ही यूपीआई (Unified Payments Interface) सर्विस से जोड़ने की इजाजत दी गई थी. वॉह्टसप ने नवंबर 2020 में अपने प्लेटफॉर्म पर NPCI से हरी झंडी मिलने के बाद यूपीआई के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन सेवा को शुरू किया तब उसे केवल 2 करोड़ यूजर्स को प्लेटफॉर्म से जोड़ने की इजाजत दी गई थी. जिसे पिछले वर्ष बढ़ाकर 4 करोड़ किया गया. लेकिन वॉह्टसएप के अनुरोध के बाद एनपीसीआई ने यूजर्स बेस को 4 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने को मंजूरी दे दी. NPCI चरणबद्ध तरीके से यूजर बेस बढ़ाने की इजाजत दे रहा जिससे पेमेंट सिस्टम पर भार ना पड़े.
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) रिटले पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम को ऑपरेट करती है. वॉह्टसएप के पास सबसे बड़ा यूजर्स बेस है. उसे अपने सभी ग्राहकों को यूपीआई से जोड़ने की इजाजत दे दी गई तो गूगल पे और फोनपे जैसे यूपीआई ऐप प्लेयर्स की चुनौती बढ़ सकती है. वॉह्टसप के करीब 40 करोड़ एक्टिव यूजर्स है जो उसे मैसेजिंग सेवा का इस्तेमाल करते हैं.
हाल ही में यूपीआई (Unified Payments Interface) ने 2021-22 में एक ट्रिलियन डॉलर वैल्यू का ट्रांजैक्शन करने का माइलस्टोन हासिल किया है. यूपीआई के जरिए डिजिटल लेनदेन पर लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने ग्राहकों के लिए यूपीआई पेमेंट सर्विस देता है. जिसके जरिए आप डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं किसी को भी पैसै भेज सकते हैं. WhatsApp पर पैसे भेजने के लिए यूजर्स के पास बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड होना चाहिए. अगर बैंक खाता UPI से नहीं जुड़ा है तो व्हाट्सएप के माध्यम से ऐसा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-