NPCI: डिजिटल पेमेंट पर किया 54.90 करोड़ के ईनाम का ऐलान
नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कापरेरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने आज नीति आयोग की लकी ड्रा पुरस्कार योजना के तहत 3.42 लाख से अधिक विजेताओं की घोषणा की जिन्हें कुल 54.90 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. देश में नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लकी ग्राहक योजना (एलजीवाई) और डिजिटल धन व्यापार योजना (डीवीवाई) को 25 दिसंबर को शुरू किया गया था. नीति आयोग की इस लकी ड्रा पुरस्कार योजना के तहत ग्राहकों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों दोनों को पुरस्कार दिया जा रहा है.
एनपीसीआई की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक ये स्कीम 14 अप्रैल 2017 तक खुली रहेंगी. इनका मकसद ग्राहकों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खरीद फरोख्त में कार्ड, मोबाइल वैलेट या पेमेंट के दूसरे डिजिटल माध्यमों के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करना है. इसमें हर रोज 15,000 विजेता चुने जा रहे हैं जिन्हें कुल 1.5 करोड़ का पुरस्कार प्राप्त होगा. इसके अलावा 14 हजार साप्ताहिक विजेता चुने जाने हैं जिन्हें कुल मिलाकर 8.3 करोड़ रुपये का साप्ताहिक पुरस्कार मिलेंगे.
एनपीसीआई का कहना है कि योजना को लेकर लोगों में उत्साह है और विभिन्न आयु वर्ग और व्यवसाय के लोग डिजिटल भुगतान को अपना रहे हैं. यह योजना महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में ज्यादा लोकप्रिय दिख रही है क्योंकि सबसे अधिक विजेता इन्हीं 5 राज्यों में हैं. ज्यादातर विजेताओं की आयु 21 से 30 के बीच है. 50 की उम्र से ऊपर के भी काफी संख्या में विनर हैं.