RuPay Cards in Bhutan: देश में रूपे कार्ड का प्रचलन जमकर हो रहा है और अब विदेश में भी इस पेमेंट के तरीके को लोग जमकर अपना रहे हैं. ताजा खबर भूटान से आई है जहां इसके लॉन्च होने के बेहद कम समय में इसके 10,000 कार्ड जारी हो चुके हैं. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी और अंतर्राष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने एलान किया है कि भूटान में रूपे कार्ड को मान्यता मिलने के बेहद कम समय के भीतर ही 10,000 कार्ड जारी हो चुके हैं. ये इस दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है. 


भूटान नेशनल बैंक लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप में जारी हुए हैं रूपे कार्ड


भूटान नेशनल बैंक लिमिटेड (BNBL) की रॉयल मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ भूटान बैंक के साथ पार्टनरशिप में रूपे कार्ड ने ये मुकाम हासिल किया है. बीएनबीएल रूपे डेबिट कार्ड कैश विड्रॉल, बैलेंस पूछताछ और खरीदारी के लिए एनपीसीआई के सदस्य बैंकों द्वारा तैनात 265,994 से ज्यादा एटीएम और 7.9 मिलियन पीओएस टर्मिनलों पर स्वीकार किए जाते हैं और भारत में खरीदारी के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं.


भारत और भूटान के बीच क्रॉस बार्डर पेमेंट की पहल है रूपे कार्ड का विस्तार


रूपे कार्ड भारत के कार्ड पेमेंट नेटवर्क का पहला ग्लोबल कार्ड है जो कि इनोवेटिव, सिक्योर और कई तरह के फीचर्स से भरपूर है. रूपे फेज-2 का लॉन्च नवंबर 2020 में हुआ था. भारत और भूटान के बीच ये क्रॉस बार्डर पेमेंट पहल का उद्देश्य है कि दोनों देशों के बीच कम लागत वाले डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस को मुहैया कराया जाए और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दिया जाए. इसके जरिए भूटान के सभी नागरिकों को भारत के सभी एटीएम और पीओएस टर्मिनल्स पर कैश निकालने और डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा मिलती है. हालांकि फिलहाल भूटान नेशनल बैंक इकलौता ऐसा बैंक है जो भूटान में रूपे कार्ड इश्यू करता है.


रूपे कार्ड भूटान में काफी चर्चित हो रहे


NIPL का BNBL के साथ रणनीतिक गठजोड़ इस बात को सुनिश्चित कर रहा है कि भूटान में रूपे का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बन सके. ये कार्ड भूटान में काफी चर्चित हो रहा है और इसके पीछे इसके यूजर्स को मिल रहा कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस कारण बना है. NIPL की योजना है कि अन्य देशों में भी रूपे कार्ड का विस्तार किया जाए और इसके लिए वो काम कर रहा है. भूटान में रूपे कार्ड की स्वीकार्यता में तेजी और इसमें देखी जा रही चौतरफा ग्रोथ से दोनों पड़ोसी देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का सबूत मिलता है.


ये भी पढ़ें


बिजनेस नेटवर्किंग के ये 5 फॉर्मूले हैं नायाब, बना सकते हैं आपको पावरफुल