(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NPCI करेगी रुपे क्रेडिट कार्ड का विस्तार, नए ग्राहक जोड़ने पर होगा जोर
RuPay Credit Card: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) स्वदेशी रुपे आधारित क्रेडिट कार्ड (Rupay credit card) के विस्तार के लिए नए ग्राहकों को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
RuPay Credit Card: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) स्वदेशी रुपे आधारित क्रेडिट कार्ड (Rupay credit card) के विस्तार के लिए नए ग्राहकों को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. कंपनी की एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है.
15 फीसदी नए कार्ड हो रहे जारी
एनपीसीआई की मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) प्रवीना राय ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यदि आप क्रेडिट कार्ड को देखें तो हम इस बाजार में हाल ही में आए हैं और हमारी नए ग्राहकों की बाजार हिस्सेदारी पर नजर है. पिछले 18 महीनों में लगभग 12-15 फीसदी नए क्रेडिट कार्ड रुपे पर जारी हो रहे हैं.’’
खुदरा भुगतान की सुविधा मिली
एनपीसीआई रुपे गेटवे के जरिये भारत में खुदरा भुगतान और निपटान की सुविधा मुहैया कराता है. यह एक मजबूत भुगतान और निपटान प्रणाली बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है.
रुपे कार्ड का कर रहे विस्तार
राय ने कहा, ‘‘हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम रुपे कार्ड की पहुंच और वितरण का विस्तार करें. रुपे डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड खंड में एक मजबूत खिलाड़ी है. अब हम क्रेडिट कार्ड खंड में भी मजबूती से जगह बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’’
2 सालों में 6.5 करोड़ पहुंचेगा बाजार
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में भारत में क्रेडिट कार्ड का बाजार लगभग 4-4.2 करोड़ से बढ़कर लगभग 6.5 करोड़ क्रेडिट कार्ड तक पहुंच गया है. राय ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि हम बाजार में इस मांग को पूरा करने में सक्षम होंगे.’’
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: 18 महीने के डीए एरियर को मिली मंजूरी, जानें किस दिन बढ़कर आएगी कर्मचारियों की सैलरी!