Medicine Rate: बुखार, इन्फेक्शन, कॉलेस्ट्रॉल, शुगर समेत 100 दवाएं होंगी सस्ती-सरकार ने दी बड़ी राहत
Drug Rate Revised by NPPA: एनपीपीए इंडियाा ने 69 नए फॉर्मुलेशन के रिटेल दाम और 31 की सीलिंग प्राइस तय कर है और इसके बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

Drug Rate Revised by NPPA: देश में इलाज कराना और बीमारियों का ट्रीटमेंट चलाना काफी महंगा होता जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देने वाला फैसला लिया है. एनपीपीए यानी नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 69 नए फॉर्मुलेशन के रिटेल दाम और 31 की सीलिंग प्राइस तय कर दी है. इसके बाद कोलेस्ट्रॉल, शुगर, दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, अत्यधिक ब्लीडिंग, कैल्शियम, विटामिन डी3, बच्चों के एंटीबायोटिक्स समेत 100 दवाएं सस्ती हो जाएंगी और लोगों का हेल्थकेयर पर खर्च घटेगा.
क्या है नया फैसला जो देगा राहत
NPPA इंडियाा ने 69 नए फॉर्मुलेशन के रिटेल दाम और 31 की सीलिंग प्राइस तय कर है और इसके बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय यानी मिनिस्ट्री ऑफ कैमिकल एंड फर्टिलाइजर्स अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स के एनपीपीए ने ये अधिसूचना निकाली है. -
यहां देखें सरकार का आधिकारिक नोटिफिकेशन
किन-किन बीमारियों की दवाएं होंगी सस्ती
कोलेस्ट्रॉल, शुगर (डाइबिटीज) दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, अत्यधिक ब्लीडिंग रोकने, कैल्शियम, विटामिन डी3, बच्चों के एंटीबायोटिक्स समेत एंटीवेनम यानी प्रतिविष दवाएं भी सस्ती हो जाएंगी. एंटीवेनम का इस्तेमाल सांप के काटने का इलाज करने के लिए होता है. एनपीपीए के नए आदेश से 100 दवाओं के सस्ता होने का रास्ता साफ हो गया है. बच्चों की एंटीबायोटिक्स दवाएं सस्ती होने से बाल स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार के फोकस को जाना जा सकता है.
NPPA को जानें
नियंत्रित बल्क दवाओं और फार्मूलों की कीमतों को रिवाइज करने और देश में दवाओं की कीमतों और उपलब्धता को लागू करने के लिए एनपीपीए को स्थापित किया गया था. ये भारत सरकार का एक ऑर्गेनाइजेशन है जो औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश के तहत बनाया गया था. दवा नीति में बदलाव या संशोधन करने के लिए केन्द्र सरकार को सलाह देना और रेगुलेटेड दवाओं की कीमतों पर नजर रखना भी इसके काम हैं.
ये भी पढ़ें
GDP Data: जीडीपी डेटा में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब इतनी बार आएंगे अनुमान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

