NPS खुलवाना फायदे का सौदा, रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को बनाता है आसान, जानें इसके फायदे
NPS Benefits: नेशनल पेंशन सिस्टम में सेविंग से ज्यादा ब्याज तो मिलता ही है, पीपीएफ खाते से भी ज्यादा रिटर्न इस स्कीम ने पिछले 12 सालों में दिया है.
NPS: केंद्र सरकार (Central Government) ने ऐसी कई स्कीमों (Schemes) का एलान कर रखा है जो सैलरीड क्लास (Salaried Class) के लिए सेवानिवृत्ति यानी रिटायरमेंट (Retirement) के समय अच्छे कोष (Corpus) का इंतजाम कर देती हैं. यहां पर हम ऐसी ही एक स्कीम NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के बारे में आपको बताएंगे. इसमें अगर आप समय से निवेश कर पाएं तो आपको रिटायरमेंट के बाद डेढ़ लाख रुपये तक की पेंशन का फायदा मिल सकता है.
NPS खाता कौन खोल सकता है
आप बैंक या पोस्ट ऑफिस जहां चाहें वहां एनपीएस खाता खोल सकते हैं. इसके लिए आपको 1000 रुपये की न्यूनतम राशि को एनपीएस में जमा करना होगा और कम से कम 1000 रुपये इस स्कीम में जमा करने ही होंगे.
NPS में तीन तरीकों से कर सकते हैं निवेश
नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश के तीन ऑप्शन होते हैं- इक्विटी यानी शेयर, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और कॉरपोरेट बॉन्ड में से आप अपना मोड चुन सकते हैं. इसमें सेविंग से ज्यादा ब्याज तो मिलता ही है, पीपीएफ खाते से भी ज्यादा रिटर्न इस स्कीम ने पिछले 12 सालों में दिया है. एक सम्मेलन में ये जानकारी दी गई है कि इसके इक्विटी मोड में पैसा लगाने वालों को 12 फीसदी तक का रिटर्न मिला है.
NPS खोलने का जानें ऑनलाइन तरीका, खुलवाएं एनपीएस खाता
ऑनलाइन एनपीएस की सर्विस अभी 22 बैंक दे रहे हैं और इनसे जुड़ी जानकारी NSDL की वेबसाइट पर मिल जाएगी तो आप पहले वहां जाकर सारी जरूरी बातें समझ सकते हैं. ई-एनपीएस खोलने के लिए Enps.nsdl.com/eNPS पर क्लिक करें और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स और मोबाइल नंबर भरें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP से वैरिफाई होगा और यहां पर आपको बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी होगी. इसके आगे नॉमिनी का नाम भरें. जिस अकाउंट का डिटेल दिया है उस अकाउंट का कैंसिल चेक देना होगा. इसके बाद कैंसिल चेक के साथ अपनी फोटो और डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करें. अपना इन्वेस्टमेंट ऑप्शन एनपीएस में भरें जो इक्विटी, G-sec या कॉर्पोरेट बॉन्ड में से एक होगा. पेमेंट करने के बाद परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर जेनरेट हो जाएगा जिसके बाद पेमेंट की रसीद ऑनलाइन आ जाएगी.
NPS से महीने की पेंशन 1.5 लाख रुपये तक की हो सकती है
एनपीएस में हर महीने 10 हजार रुपये की सेविंग करके 1.50 लाख रुपये तक की हर महीने पेंशन का प्रबंध हो सकता है. इसे ऐसे समझिए कि 26 साल की आयु में आपने 10 हजार रुपये वाला एनपीएस लिया और हर महीने उसमें 10 हजार डाले. इसमें इक्विटी ऑप्शन में कम से कम 40 फीसदी एन्युटी का ऑप्शन लें. इस पर करीब 12 फीसदी तक का रिटर्न मिलेगा तो अगले 36 सालों में आप इसमें 40 लाख 80 हजार रुपये डालेंगे. इस पर जब 12 फीसदी की रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट करेंगे तो आपको मासिक पेंशन 1 लाख 50 हजार रुपये की मिल सकती है.
ये भी पढ़ें
ऊंचे विदेशी मुद्रा भंडार से विदेशों से कर्ज की लागत कम हुई, RBI के लेख में सामने आई बात