NPS Rule: NPS और एनपीएस वात्सल्य के नियमों को जाना आपने? पेंशन पर भी हैं ये अपडेट
New Rules of NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम के साथ-साथ एनपीएस वात्सल्य को लेकर अगर आपको जरूरी जानकारी लेनी है तो यहां बताई गए बातों से आपको सहायता मिल सकती है.
![NPS Rule: NPS और एनपीएस वात्सल्य के नियमों को जाना आपने? पेंशन पर भी हैं ये अपडेट nps rule changed give way for pension of your kids new hope for pensioners also NPS Rule: NPS और एनपीएस वात्सल्य के नियमों को जाना आपने? पेंशन पर भी हैं ये अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/b9942b75b32ccf7683abb535f2acc336173002039801578_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pension Fund for kids: NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम की कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं और कुछ लोग प्रशंसा कर रहे हैं. परंतु इसमें कुछ ऐसे बदलाव हुए हैं कि पब्लिक इसे लेकर वाह कह रही है. साल 2024 में एनपीएस में कुछ ऐसे ही नए नियम आए हैं. इनमें से एक है एनपीएस वात्सल्य योजना में हुआ बदलाव. इस योजना के तहत गार्जियन अपने नौनिहालों के पेंशन के लिए या उन्हें सही समय पर सही राशि दिलाने के लिए खाता खोल सकते हैं. अभिभावक नौनिहालों के फ्यूचर का पैसा उनके फ्यूचर बनाने के लिए भी निवेश कर सकते हैं. अगर चाहते हैं कि उनके करियर बनाने के लिए पेंशन फंड की मैच्युरिटी से पहले से ही कुछ राशि निकाल ली जाय तो अब ऐसा करना आसान हो गया है.
कुछ और बदलाव ने कर दी पेंशन की राह आसान
एनपीएस वात्सल्य के अलावा कुछ और भी बदलाव ने नेशनल पेंशन सिस्टम और उसे अपनाने वालों की राह आसान कर दी है. इस साल एनपीएस को भारत पेमेंट सिस्टम से भी जोड़ दिया गया है. इसके जरिये एनपीएस में योगदान की समय-सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. एनपीएस को आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये एक नया सिक्योरिटी लेयर प्रदान किया गया है. इससे एनपीएस का सारा डेटा सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी के पास रहेगा. पीएफआरडीए यानी पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से एक अप्रैल 2024 से ही इसका प्रावधान कर दिया गया है. इसके बाद एनपीएस के खाते में लॉगइन करने के लिए पासवर्ड के साथ ही आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य हो गया है.
अटल पेंशन योजना का भी रूल बदला
अटल पेंशन योजना में खाता खोलने के रूल में भी बदलाव किया गया है. पहले केवल एक सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड थी. अब दो और सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी को इससे जोड़ा गया है. ये हैं कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड और दूसरा केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)