NPS: रिटायरमेंट के बाद हर कोई मोटा पैसा कमाना चाहता है. इस कारण बहुत सी स्कीम हैं, जो सरकार, बैंक और संस्थाओं की ओर से चलाई जाती है. ऐसे ही एक स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम हैं. इसमें निवेश करके आप बुढ़ापे की टेंशन को खत्म कर सकते हैं. यह योजना रेगुलर इनकम दे सकती है. यह एक पेंशन योजना है, जो 60 साल के बाद लाभ देती है.
सरकार की ओर से पेश की गई यह स्कीम लोगों की पसंदीदा पेंशन योजना है, क्योंकि इसमें कम राशि निवेश कर अच्छा पेंशन पाया जा सकता है. अगर कोई निवेशक इसमें हर महीने 6 हजार रुपये का निवेश करता है तो उसे रिटायरमेंट के बाद 50 हजार रुपये का पेंशन दिया जाता है. 6 हजार रुपये हर महीने जमा करने का मतलब आप 200 रुपये हर दिन बचाकर इस योजना में पैसा जमा कर सकते हैं.
इनकम टैक्स की छूट
इस योजना के तहत निवेश करने वालों को आयकर विभाग की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट दी जाती है. इसमें सालाना 1.50 लाख रुपये तक की छूट का दावा किया जा सकता है. इसके अलावा, 80 सीसीडी के तहत 50 हजार टैक्स छूट का भी दावा किया जा सकता है.
दो तरह से निवेश का विकल्प
इस योजना में दो तरह के अकाउंट विकल्प होते हैं. टियर 1 के तहत व्यक्तिगत निवेश किया जा सकता है और यह शेयर मार्केट से लिंक नहीं है. इस कारण इसमें टैक्स छू दिया जाता है. वहीं टियर 2 के तहत कम से कम 500 रुपये जमा किए जा सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद 60 फीसदी हिस्सा निकाला जा सकता है, बाकी पैसों की एन्युटी खरीद सकते हैं. एन्युटी खरीदने वाली राशि पर ही पेंशन की रकम दी जाती है. टियर 2 अकाउंट टैक्स छूट के तहत नहीं आता है.
50 हजार का पेंशन कैसे मिलेगा
मान लीजिए अगर आप हर दिन 200 रुपये की बचत कर रहे हैं तो महीने में यह 6000 रुपये होगा. 24 साल की उम्र में निवेश शुरू किया जाता है तो 36 साल तक जमा राशि 25,92,000 रुपये होगी. अब इसपर 10 फीसदी का रिटर्न माने तो कुल कॉपर्स वैल्यू 2,54,50,906 रुपये होगी. इसके बाद इसकी 40 फीसदी हिस्सा एन्युटी में लगाया जाता है और 10 फीसदी रिटर्न मानते हैं तो करीब 1.52 करोड़ राशि होगी. ऐसे में 50 हजार की रकम पेंशन के लिए हर महीने दी जाएगी.