युवाओं के भविष्य की वित्तीय सुरक्षा के लिए शुरू की गई स्कीम एनपीएस वात्सल्य (NPS Vatsalya) को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस स्कीम को लॉन्च होते ही लोगों ने हाथों-हाथ लेना शुरू कर दिया है. इसका पता इस बात से चलता है कि लॉन्चिंग के बाद पहले दिन ही योजना के तहत करीब 10 हजार एनरॉलमेंट हो गए.
स्कीम को मिला ऐसा बंपर रिस्पॉन्स
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनपीएस वात्सल्य योजना को लॉन्च होने के बाद पहले दिन ही करीब 9,700 नाबालिग सब्सक्राइबर मिल गए. रिपोर्ट में पीएफआरडीए के हवाले से कहा गया कि एनपीएस वात्सल्य स्कीम को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. स्कीम के तहत पहले दिन 9,705 नाबालिब सब्सक्राइबर एनरॉल किए गए. उन्हें विभिन्न पॉइंट्स और प्रजेंस (PoPs) और NPS portal के जरिए एनरॉल किया गया. 2,197 अकाउंट तो सिर्फ ई-एनपीएस पोर्टल के जरिए खोले गए.
बजट में हुआ था स्कीम का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना की घोषणा जुलाई में पेश पूर्ण बजट क दौरान की थी. उसके बाद इस सप्ताह 18 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्कीम की आधिकरिक तौर पर शुरुआत की. स्कीम का उद्देश्य देश के युवाओं का वित्तीय भविष्य सुरक्षित कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है.
पीएफआरडीए से मैनेज हो रही स्कीम
इस स्कीम को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के द्वारा मैनेज किया जा रहा है. इस सरकारी स्कीम के तहत माता-पिता व अभिभावक बच्चों के भविष्य के लिए पैसे जोड़ सकते हैं. इस स्कीम का लाभ 18 साल से कम उम्र के किसी भी बच्चे के लिए उठाया जा सकता है. इसके तहत कम से कम 1000 रुपये निवेश करने की जरूरत है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है.
स्कीम में मिलता है कम्पाउंडिंग का फायदा
एनपीएस वात्सल्य स्कीम सब्सक्राइबर्स को कम्पाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि का फायदा दिलाती है. इस स्कीम में बच्चा जैसे ही 18 साल का होगा, उसके नाम से खुला एनपीएस वात्सल्य अकाउंट अपने आप स्टैंडर्ड एनपीएस अकाउंट में बदल जाएगा. इस स्कीम में शुरुआती 3 साल की लॉक-इन पीरियड है. उसके बाद जमा राशि के 25 फीसदी हिस्से को 3 बार निकाला जा सकता है. पीआईबी चंडीगढ़ के एक कैलकुलेशन के हिसाब से इसमें हर महीने 10 हजार रुपये निवेश कर 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिटर्न पाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है एनपीएस वात्सल्य स्कीम, कैसे और कौन उठा सकेगा इसका फायदा