How to apply for Duplicate NSC Certificate: नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस की सबसे फेमस स्कीम में से एक है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस की सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है. इस स्कीम में करीब 6.8 प्रतिशत के रेट से ब्याज दर मिलता है.गौरतलब है कि NSC पर मिलने वाले ब्याज दर को केंद्र सरकार हर तिमाही पर तय करता है.


NSC सर्टिफिकेट है जरूरी
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की NSC में निवेश करने पर इंडियन पोस्ट के द्वारा आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है. यह बेहद जरूरी होता है और मैच्योरिटी के समय इस सर्टिफिकेट के जरिए ही क्लेम लेना होता है.NSC स्कीम में व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में जाकर सबसे 5 साल के लिए एकमुश्त राशि निवेश कर NSC सर्टिफिकेट खरीद लेता है. इसके बाद आपको हर साल इस राशि पर ब्याज मिलता है तो उसे जमा राशि में ऐड होता जाता है.


5 साल के बाद आप स्कीम में जमा एकमुश्त राशि और ब्याज आपको सर्टिफिकेट दिखाने पर मिल जाता है. इस स्कीम में निवेशक को नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है. स्कीम के मैच्योर होने से पहले निवेशक की मृत्यु हो जाने की स्थिति में नॉमिनी NSC सर्टिफिकेट  दिखाकर पैसे क्लेम कर सकता है. लेकिन, कई बार यह सर्टिफिकेट चोरी या गुम हो जाता है.  ऐसे में परेशान होने की जरूर नहीं हैं. पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को यह सुविधा देता है जिसके द्वारा वह NSC सर्टिफिकेट गुम हो जाने पर डुप्लीकेट NSC सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको डुप्लीकेट NSC सर्टिफिकेट प्राप्त करने के तरीके के बारे में बताते हैं-


डुप्लीकेट NSC सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें यह प्रोसेस-
डुप्लीकेट NSC सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आप सबसे पहले उस पोस्ट ऑफिस में जाए जहां से आपके NSC सर्टिफिकेट खरीदा था. वहां आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे फिल करें. आपको NSC सर्टिफिकेट खरीदने की सही डेट मेंशन करनी होगी. इसके साथ ही डुप्लीकेट NSC सर्टिफिकेट जारी कराने का कारण लिखना होगा. इसके बाद इसे जमा कर दें. इसके बाद पोस्ट ऑफिस आपको डुप्लीकेट NSC सर्टिफिकेट जारी कर देगा. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव क्या हैं, जारी हो गए नए रेट्स, यहां चेक करें


Indian Railway Rules: ट्रेन में भूलकर भी न करें ये गलती! जुर्माने के साथ-साथ जाना पड़ सकता है जेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI