NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के 3000 करोड़ रुपये के आईपीओ के आने का रास्ता साफ हो गया है. शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने देश के सबसे बड़े डिपॉजिटरी, एनएसडीएल के आईपीओ को मंजूरी दे दी है. ये आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) होगा जिसमें एनएसडीएल के शेयरधारकों करीब 57.3 मिलियन शेयर्स आईपीओ में ऑफलोड करेंगे. 


स्टॉक एक्सचेंज पर सीएसडीएल पहले से लिस्टेड है और अब एनएसडीएल की भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. ऑफर फॉर सेल के जरिए एनएसडीएल के आईपीओ में 57,260,001 शेयर्स बेचने की तैयारी है जिसमें आईडीबीआई बैंक, एनएसई, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. आईडीबीआई बैंक 22.2 मिलियन शेयर्स, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 18 मिलियन शेयर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5.62 मिलियन शेयर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 4 मिलियन शेयर्स, एसयूयूटीआई 3.4 मिलियन शेयर्स बेचेगी. एनएसडीएल में आईडीबीआई बैंक की 26 फीसदी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 24 फीसदी हिस्सेदारी है. एसबीआई के पास 5 फीसदी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 2.8 फीसदी, केनरा बैंक के पास 2.3 फीसदी स्टेक है. 


सेबी के पास जब एनएसडीएल के आईपीओ लाने के के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया गया था तब एडीएफसी बैंक ने कहा था वो ऑफर फॉर सेल में 2 फीसदी एनएसडीएल में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. एचडीएफसी बैंक की एनएसडीएल में कुल 8.95 फीसदी हिस्सेदारी है. एनएसडीएल फाइनेंशियल और सिक्योरिटीज मार्केट्स से जुड़े प्रोडेक्ट्स ऑफर करती है. 1996 में डिपॉजिटरीज एक्ट लाने के बाद देश नें डिमैट खाते के चलन को बढ़ाने में एनएसडीएल का बड़ा योगदान रहा है. एनएसडीएल के आईपीओ में कर्मचारियों को डिस्काउंट भी दिया जाएगा. एनएसडीएल के शेयर की लिस्टिंग बीएसई पर होगी.


एनएसडीएल का आईपीओ आएगा लेकिन स्टॉक एक्सचेंज पर पहले एक से और डिपॉजिटरी कंपनी सीएसडीएल लिस्टेड है जिसने लिस्टिंग के बाद से अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. सीएसडीएल का शेयर फिलहाल 1358 रुपये पर कारोबार कर रहा है और स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 550 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.  


ये भी पढ़ें 


Hero Motors IPO: हीरो मोटर्स अब नहीं लाएगी 900 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी के पास दाखिल ड्रॉफ्ट पेपर को लिया वापस