Upcoming IPO: आ रहा है 3000 करोड़ वाला NSDL IPO, कमाई के लिए हो जाएं तैयार, SEBI ने दे दी है मंजूरी
NSDL भारत के अधिकांश डीमैट खातों को संभालने वाली डिपॉजिटरी है. पिछले साल सितंबर में NSDL को मार्केट वॉचडॉग SEBI से IPO के लिए हरी झंडी मिली थी.

लगातार गिरते शेयर बाजार में अगर आप किसी बड़े आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब लगभग खत्म हो गया है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL), जो भारत की बड़ी डिपॉजिटरी फर्म है, 3,000 करोड़ रुपये के IPO को अगले महीने तक लॉन्च करने की तैयारी में है. अगर आप IPO निवेशक हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है.
NSDL ने क्या कहा
NSDL के एक बड़े अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एक मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) होने के नाते, NSDL को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अलावा अन्य मंजूरियों की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह मंजूरी ही है जो अब जल्द मिलने को है. दरअसल, NSDL द्वारा दायर किए गए DRHP की 12 महीने की समय सीमा सितंबर 2025 में खत्म हो रही है.
NSDL का IPO कब लॉन्च होगा?
दरअसल, SEBI की ओर से MII मंजूरी मिल गई है, इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि NSDL जल्द ही अपना IPO लॉन्च करेगा. आपको बता दें, NSDL भारत के अधिकांश डीमैट खातों को संभालने वाली डिपॉजिटरी है. पिछले साल सितंबर में NSDL को मार्केट वॉचडॉग SEBI से IPO के लिए हरी झंडी मिली थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, NSE, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक इस इश्यू में 5.72 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफलोड करने की योजना बना रहे हैं. यह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. पिछले हफ्ते, NSDL ने दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 30 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जो 85.8 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान अवधि के 66.09 करोड़ रुपये से अधिक है. अक्टूबर-दिसंबर 2024 की अवधि में इसकी कुल आय 16.2 फीसदी बढ़कर 391.21 करोड़ रुपये हो गई.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: बर्मन परिवार के प्रमोटर बनते ही तूफान हुए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर, 8.5 फीसदी की दिखी तेजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

