NSDL IPO Plans: देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी ( Depository) कंपनी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL)  आईपीओ लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि एनएसडीएल आईपीओ ( NSDL IPO) के जरिए कैपिटल मार्केट से 4500 करोड़ रुपये जुटा सकती है. जानकारी के मुताबिक एनएसडीएल (NSDL) आईपीओ लाने के लिए इवेंस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत शुरू कर चुकी है. कंपनी कई घरेलू और विदेशी इवेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत कर रही है. 


NSDL के पास सबसे ज्यादा डिमैट खाते 
आपको बता दें एनएसडीएल के पास 2.76 करोड़ इवेस्टर्स के अकाउंट हैं जिसका कस्टडी वैल्यू 297.55 लाख करोड़ है. डिमैट एसेट वैल्यू में एनएसडीएल का 89 फीसदी मार्केट शेयर है. माना जा रहा है एनएसडीएल आईपीओ के जरिए ज्यादातर शेयर ऑफर फॉल सेल के जरिए बेचा जाएगा. जिससे मौजूदा निवेशक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच सकें. 


IDBI Bank के पास 26% हिस्सेदारी
एनएसडीएल (NSDL) की स्थापना 1996 में हुई थी जब डिपॉजिटरी एक्ट अमल में आया था. कंपनी 4500 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाती है तो उसे 16,000 से 17,000 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन  मिल सकता है. एनएसडीएल (NSDL)  में 26 फीसदी हिस्सेदारी आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) और 24 फीसदी हिस्सेदारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पास है. एसबीआई ( SBI) के पास 5 फीसदी, यीनियन बैंक के पास 2.8 फीसदी और केनरा बैंक के पास 2.3 फीसदी हिस्सेदारी है. 


CDSL ने दिया 600 फीसदी का रिटर्न
एनएसडीएल (NSDL) के आईपीओ से पहले सीडीएसएल ( CDSL) भी 2017 में आईपीओ लेकर आई थी. तब सीडीएल का आईपीओ 170 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी 145 से 149 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर आईपीओ लेकर आई थी. सीडीएसएल ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. सीडीएसएल फिलहाल 1079 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि निवेशकों को सीडीएसएल के आईपीओ ने 600 फीसदी का रिटर्न  दिया है. 


ये भी पढ़ें 


Bharat FIH IPO: Xiaomi और नोकिया के लिए मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली Bharat FIH लेकर आ रही 5,000 करोड़ रुपये का IPO


Mamaearth IPO News: आईपीओ के जरिए 300 मिलियन डॉलर रकम जुटाने की तैयारी में Mamaearth