पिछले कुछ सालों में भारतीय शेयर बाजारों का कद तेजी से बढ़ा है. एक-डेढ़ महीने पहले ही भारत के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई ने 4-4 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू हासिल की. अब एनएसई के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है.


एनएसई के नाम ये उपलब्धियां


डेरिवेटिव सेगमेंट में पिछले साल भी एनएसई का दबदबा कायम रहा. 2023 में एनएसई दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज बनकर उभरा. यह लगातार पांचवा साल है, जब डेरिवेटिव सेगमेंट में दुनिया भर में नंबर-वन बना है. वहीं इक्विटी सेगमेंट में एनएसई अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है यानी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इक्विटी एक्सचेंज बन गया है.


एनएसई ने जारी किया ये बयान


एनएसई ने इस बारे में गुरुवार को देर शाम एक बयान जारी किया. उसने बताया कि ट्रेड किए गए कॉन्ट्रैक्ट की संख्या के हिसाब से वह 2023 में लगातार पांचवें साल दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज बना है. इसी तरह नंबर ऑफ ट्रेड यानी इलेक्ट्रॉनिक बुक ऑर्डर के हिसाब से इक्विटी सेगमेंट में 2023 में वह तीसरे स्थान पर रहा है. एनएसई ने बयान में फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन के द्वारा पब्लिश किए जाने वाले आंकड़ों का हवाला दिया है.


4 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हुई वैल्यू


इससे पहले 2023 के अंतिम महीने में एनएसई ने 4 ट्रिलियन डॉलर का बाजार बनने की उपलब्धि हासिल की थी. दिसंबर 2023 के पहले सप्ताह में एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया था. 2023 में ही एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 इतिहास में पहली बार 20 हजार अंक के स्तर के पार निकला.


7000 के पार निकल जाएगी संख्या


अभी एनएसई पर कुल लिस्टेड कंपनियों की संख्या 7000 के करीब पहुंच गई है. जिस रफ्तार से लगातार नई कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं और शेयर बाजारों में लिस्ट हो रही हैं, इस साल कुल लिस्टेड कंपनियों का आंकड़ा 7000 के पार निकल सकता है. इसके साथ-साथ देश के प्रमुख शेयर बाजारों में से एक एनएसई की कुल वैल्यू और ट्रेड वॉल्यूम में लगातार बढ़ोतरी होती जाएगी.


ऑल टाइम हाई के इतने पास बाजार


आज एनएसई का मेजर इंडेक्स निफ्टी 50 तीन दिनों की गिरावट के बाद रिकवरी दिखा रहा है. दोपहर 11 बजे यह करीब 180 अंकों की तेजी के साथ 21,650 अंक के पास कारोबार कर रहा था. इससे पहले 22 हजार अंक के स्तर को भी पार कर चुका है. अभी भी बाजार अपने ऑल टाइम हाई लेवल 22,124.15 अंक से बहुत ज्यादा दूर नहीं है.


ये भी पढ़ें: इराक या सऊदी अरब नहीं, अब इस देश से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीद रहा है भारत