NSE Update: एनएसई ने रचा इतिहास, अक्टूबर में क्लाइंट अकाउंट्स की संख्या 20 करोड़ के पार, 3.6 करोड़ के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर
National Stock Exchange: एनएसई के 20 करोड़ अकाउंट्स में 3.6 करोड़ की संख्या के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर और उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है.
NSE News Update: साल 2024 में भारतीय शेयर बाजार ऑलटाइम हाई को छूने में कामयाब रहा है. अक्टूबर में बाजार में भारी उठापटक भी देखने को मिला है. इसक बावजूद शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने की होड़ के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इतिहास रच दिया है. अक्टूबर 2024 में एनएसई के कुल क्लाइंट अकाउंट्स की संख्या 20 करोड़ के पार जा पहुंची है. 8 महीने पहले एनएसई पर 16.9 करोड़ अकाउंट्स थे यानि पिछले 8 महीने में नए अकाउंट्स की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि राज्यों के प्रतिनिधित्व को देखें कुल अकाउंट्स में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. महाराष्ट्र से कुल 3.6 करोड़ अकाउंट्स है. 2.2 करोड़ अकाउंट्स के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है. गुजरात 1.8 करोड़ अकाउंट्स के साथ तीसरे स्थान पर और राजस्थान और पश्चिम बंगाल दोनों ही 1.2 करोड़ अकाउंट्स के साथ इसके बाद आते हैं. केवल इन राज्यों को मिला दें कुल क्लाइंट्स अकाउंट्स में इन राज्यों की हिस्सेदारी 50 फीसदी के करीब है. जबकि कुल अकाउंट्स में तीन-चौथाई अकाउंट्स देश के टॉप 10 राज्यों से है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि, यूनिक रजिस्टर्ड इंवेस्टर्स बेस 10.5 करोड़ हो चुका है और 8 अगस्त तो इसने 10 करोड़ यूनिक रजिस्टर्ड इंवेस्टर्स के आंकड़े को पार किया था. इस उपलब्धि पर एनएसई के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीराम कृष्णन ने कहा, हमने अफने इंवेस्टर बेस में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और फरवरी 2024 में 17 करोड़ अकाउंट्स के बाद केवल 8 महीने में 3 करोड़ अकाउंट्स की एक्सचेंज पर बढ़ोतरी हुई है.
उन्होंने कहा, ये शानदार ग्रोथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के चलते भारत की विकास गाथा में निवेशकों के मजबूत विश्वास को दर्शाता है. मोबाइल ट्रेडिंग एप्लिकेशन की स्वीकार्यता बढ़ने और निवेशक में जागरूकता बढ़ाने, डिजिटाइजेशन को बढ़ाना देने के सरकार के प्रयासों के चलते बाजार तक लोगों की पहुंच बढ़ गई है और इसका बड़ा लाभ टियर 2, 3 और 4 शहरों के निवेशकों को हुआ है.
ये भी पढ़ें
Ola Electric Update: ओला इलेक्ट्रिक के दावे की होगी जांच! कुणाल कामरा ने अब CCPA को लिया निशाने पर