Stock Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने ये घोषणा की है कि 20 मई 2024 को छुट्टी होने के चलते स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग नहीं होगी. 20 मई को मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है इसलिए स्टॉक एक्सचेंज इस दिन छुट्टी होने के चलते बंद रहेगा. महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होने जा रहा है. जिसमें पांचवें चरण में मुंबई के लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. 


एनएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि 20 मई को शेयर बाजार में ट्रेडिंग हॉलिडे रहेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि सोमवार 20 मई, 2024 को छुट्टी होने के चलते निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट कॉंट्रैक्ट्स के डेरीवेटिव्स कॉंट्रैक्ट की एक्सपाइरी अब 20 मई की जगह 17 मई 2024 को शुक्रवार को होगी. एक मई को भी स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी रहेगी. एक मई को महाराष्ट्र दिवस है जिसके चलते शेयर बाजार इस दिन बंद रहेगा. 20 मई, 2024 को महाराष्ट्र के धुले, दिंडोरी, नासिक, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, पालघर में मतदान होना है. 19 अप्रैल से देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने जा रहा है. सात चरणों में इस बार मतदान होगा. 


अप्रैल महीने में भी दो दिन छुट्टी होने के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा. 11 अप्रैल को ईद की छुट्टी के चलते बाजार बंद रहेगा तो 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी के चलते बाजार में ट्रेडिंग हॉलिडे है.  


इससे पहले सोमवार 8 अप्रैल को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22,697 अंकों के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा और निफ्टी 152 अंकों के उछाल के साथ 22,666 अंकों के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स भी 50,261 अंकों के नए हाई पर जा पहुंचा. बीएसई सेंसेक्स 494 अंकों के उछाल के साथ 74,742 अंकों पर क्लोज हुआ है. इसी के साथ भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी पहली बार 400 लाख करोड़ के पार चला गया. 


ये भी पढ़ें


India Real Estate: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में 3 दिनों में बेच डाले 3000 करोड़ के घर, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा स्टॉक