सप्ताह में दो दिन (शनिवार और रविवार) को तो शेयर बाजार बंद रहता है, ये सब जानते हैं. लेकिन, साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में स्टॉक मार्केट कितने दिनों तक बंद रहेगा क्या आप ये जानते हैं. अगर नहीं जानते, तो कोई बात नहीं. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आखिर दिसंबर के महीने में शेयर बाजार किन-किन दिनों को बंद रहेगा. आप यहां एनएसई हॉलिडे शेड्यूल देख सकते हैं.
इतने दिनों तक बंद रहेगा शेयर बाजार
शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को यह ध्यान रखना होगा कि दिसंबर महीने में कुल 10 दिनों तक स्टॉक मार्केट बंद रहेगा. इसमें चार दिन शनिवार की वजह से बंद रहेगा, जो 7, 14, 21 और 28 तारीख को पड़ेगा और पांच दिन रविवार की वजह से बंद रहेगा जो, 1, 8, 15, 22 और 29 तारीख को पड़ेगा. इसके अलावा, दिसंबर में एक दिन का शेयर बाजार अवकाश रहेगा जो 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे का दिन रहेगा. इस तरह से देखें तो दिसंबर महीने में कुल 10 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा.
नवंबर का आखिरी सप्ताह कैसा रहा?
नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह के आखिरी दिन की बात करें तो इस दिन घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ साथ मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी दिखी. इस दिन, बीएसई का सेंसेक्स 0.96 फीसदी की ऊंचाई के साथ 79,802 के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, एनएसई का निफ्टी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 24,131 के लेवल पर बंद हुआ है.
अगला सप्ताह कैसा रहेगा
साल के आखिरी महीने का पहला सप्ताह बाजार के लिए कैसा रहने वाला है, ये कुछ बड़े फैक्टर्स पर निर्भर करेगा. इन बड़े फैक्टर्स में RBI पॉलिसी मीट, पीएमआई डेटा और क्रूड ऑयल की कीमतें मुख्य होंगी. इसके अलावा, घरेलू आर्थिक आंकड़े, FII फ्लो और नए IPO की लिस्टिंग भी इसमें अहम भूमिका निभाएगी.
ये भी पढ़ें: Donald Trump On BRICS: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के पीछे छिपा है अमेरिका का बड़ा डर, खत्म हो जाएगा डॉलर का रुतबा?
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)