Guaranteed Return Fraud: महंगाई को मात देने वाली कमाई करने के माध्यमों में शेयर बाजार प्रमुख माना जाता है. शेयर बाजार ने कइयों को अरबपति बनाया है. हालांकि हर किसी के लिए शेयर बाजार इतना ही फायदेमंद साबित नहीं होता है. यहां ज्यादाती लोग अपने पैसे गंवाते ही हैं. खासकर वैसे लोगों की गाढ़ी कमाई शेयर बाजार में कमाई के नाम पर डूब जाती है, जो जल्दी से जल्दी ज्यादा से ज्यादा पैसे बनाने के लोभ में पड़ जाते हैं.
एनएसई ने दी 2 ठगों की जानकारी
देश के प्रमुख शेयर बाजार एनएसई (NSE) ने ऐसे मामलों को लेकर इन्वेस्टर्स को फिर से आगाह किया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज समय-समय पर कैपिटल मार्केट ट्रेडर्स को ऐसे ठगों के बारे में सचेत करते रहता है. एनएसई ने कई बार ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स से कहा है कि वे किसी अंजान व्यक्ति या निकाय के द्वारा गारंटीड रिटर्न या अन्य आकर्षक ऑफर का झांसा दिए जाने पर लोभ में न पड़ें, क्योंकि खूब संभव है कि संबंधित व्यक्ति अथवा निकाय रजिस्टर्ड ब्रोकर ही नहीं हो. एनएसई ने ताजा मामले में दो ठगों की कहानी साझा की है.
अंकित ने लगाया कइयों को चूना
एनएसई ने रिटर्न की गारंटी देकर इन्वेस्टर्स को चूना लगाने वाले एक ठग अंकित का जिक्र किया है. अंकित मासूम इन्वेस्टर्स को रिटर्न की गारंटी देकर चूना लगा रहा है. अंकित यह काम अल्गोइटेक नामक कंपनी का सहारा लेकर कर रहा है और मोबाइल नंबर 7909469707 का इस्तेमाल कर ऑपरेट कर रहा है. एनएसई ने कहा कि अंकित नामक व्यक्ति ने रिटर्न की गारंटी का झांसा देकर कई लोगों से पैसे लिए हैं. बाद में इन्वेस्टर्स अपनी जमापूंजी से भी हाथ धो बैठे हैं.
प्रिया उड़ा रही लोगों की जमापूंजी
एनएसई ने अलग से एक बयान में दूसरी ठग प्रिया को लेकर इन्वेस्टर्स को आगाह किया है. एनएसई ने कहा है, एक्सचेंज की जानकारी में आया है कि इनफिनिटी स्टॉक नामक निकाय से जुड़ी प्रिया 9925312354 मोबाइल नंबर के सहारे ऑपरेट कर रही है, और स्टॉक मार्केट में निवेश पर गारंटीड रिटर्न दिलाने का वादा करते हुए लोगों से पैसे जमा कर रही है. वह इन्वेस्टर्स से यूजर आईडी और पासवर्ड लेकर उनका अकाउंट ऑपरेट करने का भी ऑफर दे रही है.
नहीं दें किसी को ये जानकारी
एनएसई ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि किसी भी व्यक्ति या निकाय के द्वारा शेयर मार्केट में रिटर्न की गारंटी देना कानून में प्रतिबंधित है. एनएसई ने ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स से कहा है कि वे अने ट्रेडिंग अकाउंट का पासवर्ड या यूजर आईडी किसी को नहीं दें. एनएसई ने पंकज सोनू और उसकी कंपनी ट्रेडिंग मास्टर के बारे में भी साफ किया है कि ये रजिस्टर्ड नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: फिर से लुढ़के अडानी के शेयर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस को ज्यादा नुकसान