Share Market Fraud Alert: जीरोधा और एंजल वन के नाम पर ठगे जा रहे इन्वेस्टर, शेयर बाजार ने जारी किया अलर्ट
NSE Investor Warnings: जल्दी ढेर सारा पैसा कमाने का लोभ अक्सर लोगों को भारी पड़ता है और वे इस चक्कर में ठगी का शिकार बन जाते हैं. एनएसई ने ऐसी ही ठगी को लेकर इन्वेस्टर्स को सचेत किया है...
Dabba Trading Fraud: जल्दी से अमीर बनने का लोभ अक्सर लोगों को भारी पड़ता है और इस चक्कर में वे ठगी का शिकार हो जाते हैं. शेयर बाजार में भी ऐसे मामले खूब देखने को मिलते हैं. अक्सर ऐसी शिकायतें आती हैं कि ठगों नें शेयर बाजार (Share Market) से कमाई कराके कुछ ही दिनों में अमीर बनाने का सपना दिखाया और लोग लोभ में पड़कर उनका शिकार बन गए. प्रमुख शेयर बाजारों में से एक एनएसई (NSE) ने इस संबंध में हाल ही में निवेशकों को सचेत किया है.
इन कंपनियों के नाम का दुरुपयोग
प्रमुख शेयर बाजार एनएसई (NSE) ऐसे मामलों को लेकर अक्सर इन्वेस्टर्स को आगाह करते रहता है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज समय-समय पर कैपिटल मार्केट ट्रेडर्स और आम लोगों को ऐसे ठगों के बारे में सचेत करते रहता है. एनएसई ने कई बार ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स से कहा है कि वे किसी अंजान व्यक्ति या निकाय के द्वारा गारंटीड रिटर्न या अन्य आकर्षक ऑफर का झांसा दिए जाने पर लोभ में न पड़ें. ताजा मामले में जो हैरान करने वाली बात सामने आई है, वो ये है कि ठग जीरोधा और एंजल वन जैसी कंपनियों के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं.
इन्वेस्टर्स को ठगने वाले नाम
एनएसई ने लोगों से कहा है कि वे तीन व्यक्तियों सुमन महाजन (Suman Mahajan), सुष्मिता नाग (Susmita Nag) और तुषार कांति मंडल (Tushar Kanti Mondal) से सचेत रहें, जो एंजल वन इंडस्ट्री (Angel One Industry), जीरोधा इंडस्ट्री (Zerodha Industry), ड्रीम सॉल्यूशन (Dream Solution), ड्रीम सॉल्यूशन स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज (Dream Solution Stock Broking Services), नेचुरल हेल्थ केयर (Natural Health Care), नेचुरल हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड (Natural Health Care Pvt Ltd), हेल्थ सॉल्यूशंस (Health Solutions), नेचुरल हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटलिटी प्राइवेट लिमिटेड (Natural Health Care and Hospitality Pvt Ltd) जैसे नामों का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे ले रहे हैं.
एंजल वन और जीरोधा से नहीं है संबंध
एनएसई ने साफ किया है कि जिन व्यक्तियों और निकायों के नाम बताए गए हैं, वे एनएसई के सदस्य के तौर पर पंजीकृत नहीं हैं और न ही वे एनएसई पंजीकृत किसी सदस्य के प्राधिकृत हैं. वहीं एंजल वन और जीरोधा ब्रोकिंग ने भी साफ करते हुए शेयर बाजारों को बताया है कि ऊपर बताए गए व्यक्ति या निकाय किसी भी तरह से उनके साथ जुड़े हुए नहीं हैं.
डब्बा ट्रेडिंग से होती है ठगी
इससे पहले एनएसई ने इन्वेस्टर्स को रिटर्न की गारंटी देते हुए डब्बा ट्रेडिंग (Dabba Trading) करने वाले व्यक्तियों व निकायों को लेकर सचेत किया था. डब्बा ट्रेडिंग शेयरों का सौदा करने का एक गैरकानूनी तरीका है. इसमें ऑपरेटर शेयर बाजारों के प्लेटफॉर्म से बाहर शेयरों की खरीद-बिक्री करते हैं. ऐसे मामलों में ठगी के चांसेज ज्यादा रहते हैं और इन मामलों में निवेशकों के पास कहीं शिकायत करने का भी विकल्प नहीं रहता है.
ये भी पढ़ें: पीएलआई योजना पर सरकार का होगा जितना खर्च, उससे ज्यादा हो चुकी है बढ़े टैक्स से कमाई