भारत के प्रमुख शेयर बाजारों में से एक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों के लिए देश का पहला सूचकांक शुरू किया है. इस नए सूचकांक को निफ्टी ईवी एंड न्यू एज ऑटोमोटिव इंडेक्स नाम दिया गया है.


भारत में पहली बार शुरुआत


इस नए सूचकांक की शुरुआत के बारे में एनएसई ने एक बयान में जानकारी दी. निफ्टी ईवी एंड न्यू एज ऑटोमोटिव इंडेक्स नाम से इस नए सूचकांक की शुरुआत 30 मई से की गई. यह भारत में पहली बार हुआ है, जब इलेक्ट्रिक व्हीकल और नए जमाने की वाहन कंपनियों के लिए खास इंडेक्स शुरू किया गया हो.


इस कारण की गई शुरुआत


एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि इंडेक्स की शुरुआत उसकी सब्सिडियरी एनएसई इंडिसेज लिमिटेड ने की. इस नए इंडेक्स का लक्ष्य ईवी इकोसिस्टम के तहत आने वाली कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करने का है. ईवी इकोसिस्टम में आने वाली उन कंपनियों के प्रदर्शन को इस इंडेक्स के माध्यम से ट्रैक किया जाएगा, जो नए जमाने की वाहन कंपनियों या उससे जुड़ी प्रौद्योगिकी का विकास करने में जुटी हुई हैं.


ऐसे शेयरों को मिलेगी जगह


निफ्टी ईवी एंड न्यू एज ऑटोमोटिव इंडेक्स के लिए 2 अप्रैल 2018 को बेस डेट माना गया है और इंडेक्स की बेस वैल्यू 1000 तय की गई है. इस इंडेक्स में शामिल होने वाले शेयरों की नियमित अंतराल पर समीक्षा की जाएगी. इस इंडेक्स में उन्हीं कंपनियों के शेयरों को जगह मिलेगी, जो निफ्टी 500 इंडेक्स का हिस्सा होंगे.


खुलेंगे निवेश के नए मौके


एनएसई का कहना है कि इस इंडेक्स से निवेशकों और एसेट मैनेजर्स को निवेश करने का नया विकल्प उपलब्ध होगा. एसेट मैनेजर्स निफ्टी ईवी एंड न्यू एज ऑटोमोटिव इंडेक्स के माध्यम से नए प्रोडक्ट तैयार करने और इलेक्ट्रिक व्हीकल व न्यू-एज ऑटोमोटिव मार्केट में निवेश करने का मौका पाएंगे. इससे निवेशकों को नया इन्वेस्टमेंट व्हीकल मिलेगा.


ये भी पढ़ें: आरबीआई की बैलेंस शीट में है पाकिस्तान की पूरी जीडीपी के ढाई गुना बराबर पैसा