Stock Market Closing On 26 April 2024: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है. हालांकि मिडकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 609 अंकों की गिरावट के साथ 73,730 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150 अंकों की गिरावट के साथ 22,419 अंकों पर बंद हुआ है. 


मार्केट कैप रिकॉर्ड हाई पर


सेंसेक्स निफ्टी में गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते मार्केट कैप रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 404.22 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछला कारोबारी सत्र में 404.09 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 13000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 


सेक्टरों का हाल


मिडकैप स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है जिसके चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 50,684 अंकों के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा और 395 अंकों के उछाल के साथ 50,624 अंकों पर क्लोज हुआ है. एनएसई  का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 17000 के आंकड़े को पार करते हुए 17,051 अँकों पर जा पहुंचा. हालांकि बाजार बंद होने पर इंडेक्स 94.50 अंकों के उछाल के साथ 16,981.30 अंकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा आज के ट्रेड में आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी, मेटल्स स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 6 स्टॉक्स तेजी के साथ और 24 गिरकर बंद हुए. 


चढ़ने - गिरने वाले शेयर 


आज के कारोबार में टेक महिंद्रा 7.43 फीसदी, डिविज लैब 4.49 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री 3.31 फीसदी, बजाज ऑटो 2.74 फीसदी, बीपीसीएल 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि गिरने वालों में बजाज फाइनेंस 7.73 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.52 फीसदी, नेस्ले 3.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Swiggy IPO: स्विगी ने आईपीओ के दस्तावेज किए जमा, 10000 करोड़ रुपये का होगा इश्यू