Stock Market Today: बैंकिंग-IT शेयरों में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 25000 के ऊपर क्लोज
Share Market Update: बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 1.49 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. BSE पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 463.76 लाख करोड़ पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing On 14 October 2024: हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शुभ रहा है. निवेशकों की चौतरफा खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी रही जिसका क्रेडिट बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स को जाता है. सेंसेक्स आज के सत्र में 82000 और निफ्टी 25000 के आंकड़े के पार जाने में सफल रहा. आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी रौनक देखने को मिली है. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 591 अंकों की उछाल के साथ 81,973 अंकों पर क्लोज हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 164 अंकों की तेजी के साथ 25,127 अंकों पर बंद हुआ है.
चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 स्टॉक्स तेजी के साथ और 10 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 34 तेजी के साथ और 15 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 2.93 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.29 फीसदी, एल एंड टी 1.89 फीसदी, आईटीसी 1.78 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.63 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.55 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी 1.81 फीसदी, टाटा स्टील 1.49 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.18 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.67 फीसदी, नेस्ले 0.39 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.36 फीसदी, की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबार में बैंकिंग आईटी स्टॉक्स में बड़ी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी का बैंकिंग इंडेक्स 1.26 फीसदी या 644 अंकों के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. जबकि निफ्टी का आईटी इंडेक्स 537 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा फार्मा, एफएमसीजी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. गिरने वाले शेयरों में मेटल्स, मीडिया, कमोडिटीज शामिल है. आज के ट्रेड में निफ्टी का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी शानदार उछाल के साथ बंद हुआ है.
मार्केट कैप में उछाल
शेयर बाजार में तेजी के चलते लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप उछाल के साथ क्लोज हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 463.76 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो इसके पहले कारोबारी सत्र में 462.27 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. यानि बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 1.49 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें