Stock Market Closing On 10 September 2024: मंगलवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद मंगल साबित हुआ है. शानदार ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. और इस तेजी में सबसे बड़ा योगदान आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा और एनर्जी स्टॉक्स का रहा है. आज के सेशन में मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में भी भारी खरीदारी देखने को मिली है. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 361 अंकों के उछाल के साथ 81,921 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 25,041 पर क्लोज हुआ है. आज की तेजी में निफ्टी फिर से 25,000 के आंकड़े के पार जाने में सफल रहा है. 


3.50 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति


भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में भारी उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 463.66 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 460.17 लाख करोड़ रुपये था. आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 3.49 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है. 


चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 


बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 8 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयर तेजी के साथ और 17 गिरकर बंद हुए. चढ़ने वाले स्टॉक्स में एचसीएल टेक 2.15 फीसदी, भारती एयरटेल 2.10 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.92 फीसदी, एनटीपीसी 1.73 फीसदी, पावर ग्रिड 1.70 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.40 फीसदी, टीसीएस 1.21 फीसदी, टाइटन 1.19 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.16 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. जबकि गिरने वालों में बजाज फिनसर्व 1.77 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.45 फीसदी, एचयूएल 0.81 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


सेक्टोरल अपडेट 


आज के ट्रेड में आईटी स्टॉक्स में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है और निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.73 फीसदी की उछाल के साथ 42,644 पर बंद हुआ है. इसके अलावा फार्मा , एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में तेजी रही. जबकि ऑयल एँड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. 


ये भी पढ़ें 


म्यूचुअल फंड में एसआईपी निवेश नए ऑलटाम हाई पर, अगस्त 2024 में 23547 करोड़ रुपये आया इंवेस्टमेंट