निफ्टी पहली बार 25000 के ऑलटाइम हाई के पार हुआ बंद, कोल इंडिया ONGC और NTPC के शेयरों में भारी खरीदारी
Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी के बावजूद मार्केट कैप घटा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 461.63 लाख करोड़ रुपये रहा है.
![निफ्टी पहली बार 25000 के ऑलटाइम हाई के पार हुआ बंद, कोल इंडिया ONGC और NTPC के शेयरों में भारी खरीदारी NSE Nifty Closes At All-time High Above 25000 Mark Coal India Power Frid ONGC NTPC Takes Market To New High निफ्टी पहली बार 25000 के ऑलटाइम हाई के पार हुआ बंद, कोल इंडिया ONGC और NTPC के शेयरों में भारी खरीदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/31fedc6929f3b94739c62317f1bb75211722507341572267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 1 August 2024: भारतीय शेयर बाजार के लिए अगस्त महीने का पहला कारोबारी सत्र ऐतिहासिक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 25,000 के ऑलटाइम हाई को पार करने में सफल रहा तो बीएसई सेंसेक्स भी 82,000 के आंकड़े को पार करते हुए 82,129.49 के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. बाजार में आई इस तेजी का क्रेडिट एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जाता है. कोल इंडिया ओएनजीसी पावर ग्रिड जैसी सरकारी कंपनियों के शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी 640 अंकों की उछाल के साथ 25000 के पार 25,011 अंकों पर बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स 126 अंकों के उछाल के साथ 81,867 अंकों पर क्लोज हुआ है.
तेजी और गिरने वाले शेयर
आज के ट्रेड में एनर्जी स्टॉक्स छाये रहे. इस सेक्टर के स्टॉक्स पर नजर डालें तो पावर ग्रिड 3.73 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 3.16 फीसदी, टाटा पावर 2.51 फीसदी, ओएनजीसी 2.03 फीसदी, एनटीपीसी 1.83 फीसदी, रिलायंस 0.75 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक 1.85 फीसदी, नेस्ले 1.38 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.07 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.01 फीसदी, भारती एयरटेल 0.66 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.76 फीसदी, टाटा स्टील 1.36 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.20 फीसदी, एसबीआई 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
सेक्टर्स का हाल
आज के कारोबार में एनर्जी, फार्मा, एफएमसीजी, हेल्थकेयर बैंकिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है जबकि ऑटो, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स रियल एस्टेट और मीडिया स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी पर आज ब्रेक लग गया और इन स्टॉक्स में मुनाफावसूली देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 तेजी के साथ और 15 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 28 तेजी के साथ और 22 गिरकर बंद हुए.
मार्केट कैप में गिरावट
बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा था लेकिन आज के सत्र में इसमें गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 461.61 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)