(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NSE ने SME IPO के लिस्टिंग पर लगाई लिमिट, इश्यू प्राइस के 90% से ऊपर के भाव पर नहीं हो सकेगी लिस्ट
SME IPO: एसएमई आईपीओ के इश्यू प्राइस से बेहद ऊंचे भाव पर लिस्टिंग ने रेग्यूलेटर और एक्सचेंजों की चिंता बढ़ा रखी थी. जिसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने ये फैसला लिया है.
SME IPO Listing Price Cap: एसएमई आईपीओ (SME IPO) के एक्सचेंज पर लिस्टिंग प्राइस की लिमिट तय कर दी गई है. एनएसई ( NSE) के एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म (NSE Emerge Platform) पर इन कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 90 फीसदी से ऊपर के भाव पर नहीं हो सकेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने सर्कुलर जारी कर ये एलान किया है. एक्सचेंज का ये फैसला 4 जुलाई 2024 से ही लागू हो गया है. हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये आदेश केवल एसएमई आईपीओ पर ही लागू होगा. मेनबोर्ड आईपीओ (Mainboard IPO) पर ये आदेश लागू नहीं होगा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने प्राइमरी मार्केट्स से जुड़े डिपार्टमेंट ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर स्पेशल प्री-ओपन सेशन में एसएमई आईपीओ के लिस्टिंग पर प्राइस डिस्कवरी के दौरान आईपीओ प्राइस से 90 फीसदी ऊपर की लिमिट तय कर दी गई है. यानि इश्यू प्राइस से 90 फीसदी से ज्यादा के भाव पर एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग नहीं हो पाएगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये आदेश 4 जुलाई 2024 से मान्य होगा.
हाल के महीनों में कई एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से दो से तीन गुना ऊंचे दामों पर देखने को मिला है. लिस्टिंग पर एसएमई आईपीओ अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे थे जिसे लेकर रेग्यूलेटर की चिंता बढ़ी हुई थी. इन्हीं चिंताओं को देखने हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एसएमई आईपीओ की अनाप-शनाप प्राइस पर हो रही लिस्टिंग पर नकेल कसने का फैसला किया है.
इसी हफ्ते सोमवार को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर शिवालिक पावर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 211 फीसदी ऊपर प्राइस पर हुई है. 2024 में आए कुल एसएमई आईपीओ में से 40 फीसदी आईपीओ ने छह महीने में ही दोगुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. कुछ आईपीओ ने तो मस्टीबैगर रिटर्न दिया है. एसएमई आईपीओ शानदार रिटर्न लिस्टिंग पर दे रहे तो रिटेल निवेशकों भी जमकर एसएमई आईपीओ में पैसा लगा रहे हैं.
उदाहरण के लिए व्रज ऑयरन एंड स्टील का आईपीओ 119 गुना तो डिवाइन पावर एनर्जी का आईपीओ 368 गुना और मेडिकामेन ऑर्गैनिक्स का आईपीओ 917 गुना सब्सक्राइब हुआ है. मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी से मंजूरी लेना होता है जबकि एसएमई आईपीओ के लिए स्टॉक एक्सचेंज से इजाजत लेनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें