20 जुलाई को Jio फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर होंगे Nifty 50 में शामिल, RIL के शेयरों के लिए खास प्री-ओपन सेशन भी होगा
Jio Financial Services Record Date: आने वाले 20 जुलाई को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों को निफ्टी 50 में शामिल किया जाएगा और इसके साथ आरआईएल के शेयरों के लिए खास प्री-ओपन सेशन भी होगा.
Jio Financial Services Share: 20 जुलाई का दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों के लिए बड़ा दिन है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने जानकारी दी है कि वो 20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए विशेष प्री-ओपन सेशन आयोजित करेगा. इसी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस का डीमर्जर किया जाएगा. एनएसई ने एलान किया है कि आरआईएल के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस रिलायंस स्ट्रेटेजिक इंवेस्टमेंट को अलग करने के लिए कैपिटल मार्केट सेगमेंट में स्पेशल सेशन आयोजित किया जाएगा.
रिकॉर्ड डेट है 20 जुलाई
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पात्र शेयरधारकों को अपनी डीमर्ज एंटिटी रिलायंस स्ट्रेटेजिक इंवेस्टमेंट के शेयरों के अलॉटमेंट के लिए 20 जुलाई की रिकॉर्ड डेट निश्चित की है. इस डीमर्जर के तहत आरआईएल के शेयरधारकों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1 शेयर के बदले इसकी डीमर्ज एंटिटी रिलायंस स्ट्रेटेजिक इंवेस्टमेंट का एक शेयर दिया जाएगा. रिलायंस स्ट्रेटेजिक इंवेस्टमेंट या आरएसआईएल का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज किया जाएगा और इसके शेयरों को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाएगा.
NCLT ने दे दी थी मंजूरी
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की दिशा में बड़ा कदम देखा गया जब 7 जुलाई को एनसीएलटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डिमर्जर को मंजूरी दे दी.
कई इंडेक्स में शामिल होगा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
इस अलग एंटिटी जिसे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के नाम से जाना जाएगा को निफ्टी 50 में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा निफ्टी 100, निफ्टी 200, निफ्टी 500 इंडेक्स के साथ साथ इसे 18 अन्य सेक्टोरल इंडेक्स में शामिल किया जाएगा. इसे निफ्टी एनर्जी और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी शामिल किया जाएगा. एनएसई ने एक रिलीज में कहा है कि अलग हुई यूनिट को निफ्टी 50 और कुछ अन्य इंडेक्स में एक छोटे टाइम पीरियड के लिए शामिल किया जाएगा जब तक कि यह आधिकारिक तौर पर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड ना हो जाए.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत में इजाफा, मगर देश के कई शहरों में घट गए दाम, जानें ताजा भाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)