NTPC To Issue Bond : देश की थर्मल पावर सेक्‍टर की कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited) को अपने बॉन्‍ड जारी करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद कंपनी अपने बॉन्‍ड जारी करके 12,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.


AGM में मिली मंजूरी 
आपको बता दे कि NTPC की वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting) में इस बात की मंजूरी मिल गई है. एनटीपीसी को निजी नियोजन के आधार पर नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर जारी करके पैसा जुटाया जाएगा. शेयरधारकों ने इसकी मंजूरी दे दी है. एजीएम के नोटिस में बताया कि एक या अधिक किश्तों में जुटाई जाने वाली राशि को पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉरपोरेट कार्यो के लिए किया जाएगा. हालाँकि कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रस्ताव को मंजूरी 29 जुलाई 2022 को दी थी.


इतना हुआ बिजली उत्‍पादन
जून तिमाही में NTPC का बिजली उत्पादन 86.88 अरब यूनिट रहा है, यह पिछले साल 71.74 अरब यूनिट रहा था. एनटीपीसी कुल 69,134.20 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी है. 


42 फीसदी बढ़ा शेयर
पिछले साल में NTPC के शेयर 42 फीसदी बढ़ गए है. इस दौरान यह 115 रुपये से 164 रुपये पर पहुंच गया है. इस साल शेयर में अबतक 30 फीसदी और बीते 1 महीने में 5 फीसदी तेजी देखने को मिली है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 166 रुपये है, जबकि लो 112 रुपये रहा है.


इतनी हुई कमाई 
एनटीपीसी का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध लाभ 15 फीसदी से अधिक बढ़कर 3,977.77 करोड़ रुपया रहा है. वही 1 साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,443.72 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 43,560.72 करोड़ रुपये पहुंची. हालाँकि ये पिछले साल की समान अवधि में 30,390.60 करोड़ रुपये रही थी. जून तिमाही में कंपनी का खर्च 38,399.33 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल पहले की इसी अवधि में खर्च 26,691.49 करोड़ रुपये रहा था.


ये भी पढ़ें-


Small Saving Schemes: जानिए क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बचत योजना में निवेश पर है सबसे ज्यादा भरोसा?


Stock Market Closing: निवेशकों की बिकवाली से बाजार धड़ाम! सेंसेक्स 770 अंक गिरकर हुआ बंद