NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी (NTPC) की ग्रीन एनर्जी से सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) को शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी ने आईपीओ (Initial Public Offering) लाने की मंजूरी दे दी है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के जरिए बाजार से 10000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने सितंबर 2024 में सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था. 


एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ में पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा यानि कंपनी नए शेयर्स जारी करेगी और प्रमोटर कंपनी आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेगी. 10 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू पर आईपीओ जारी किया जाएगा. फ्लोर प्राइस, कैप प्राइस और इश्यू प्राइस बीआरएलएम (BRLM) के साथ कंसलटेशन के बाद तय किया जाएगा. 


सेबी के पास फाइल किए गए ड्रॉफ्ट पेपर में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने बताया कि 10,000 करोड़ रुपये जो रकम आईपीओ में जुटाया जाएगा उसमें से 7500 करोड़ रुपये कर्ज का भुगतान में चला जाएगा. बचे रकम को कंपनी जनरल कॉरपोरेट पर्पस और विस्तार पर खर्च करेगी.  एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में कुछ शेयर्स कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा जाएगा. कर्मचारियों को आईपीओ प्राइस में डिस्काउंट भी दिया जाएगा. एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए भी शेयर्स रिजर्व रखे जायेंगे. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर की लिस्टिंग एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर की जाएगी.    


एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सार्वजनिक क्षेत्र की एक महारत्ना कंपनी है जिसके रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनी है और उसके पोर्टफोलियो में सोलर, विंड एनर्जी के पावर एसेट्स है. आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं


सेबी ने अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Avanse Financial Services) के 3500 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी हरी झंडी दे दी है.  


ये भी पढ़ें 


Swiggy IPO: स्विगी ने 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड, 6-8 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन