NTPC Green Energy IPO के GMP का आज क्या है हाल, इतने रुपए में मिल जाएंगे 138 शेयर
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) के शेयरों के प्राइस बैंड की बात करें तो ये 102 रुपये से 108 रुपये है. यानी इनवेस्टर्स को एक लॉट शेयर के लिए 14,904 रुपये निवेश करने होंगे.
शेयर बाजार में गिरावट का दौर है, इसका असर उन कंपनियों के आईपीओ पर भी पड़ रहा है जो इन दिनों बाजार में लिस्ट हो रही हैं. ऐसी ही एक सरकारी कंपनी है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी. इस कंपनी का आईपीओ 19 नवंबर को खुलेगा और सब्सक्रिप्शन 22 नवंबर को बंद हो जाएगा. अगर आपको ये आईपीओ मिला तो 25 नवंबर तक इसके शेयर आपके डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे. वहीं इस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर 27 नवंबर को लिस्ट होंगे.
कितने रुपये में मिलेंगे 138 शेयर
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का एक लॉट 138 शेयरों का है. यानी अगर आपको इसका आईपीओ अलॉट होता है तो आपके डीमैट अकाउंट में 25 नवंबर को 138 शेयर आ जाएंगे. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के शेयरों के प्राइस बैंड की बात करें तो ये 102 रुपये से 108 रुपये है. यानी इनवेस्टर्स को एक लॉट शेयर के लिए 14,904 रुपये निवेश करने होंगे. आपको बता दें, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का कुल साइज 10 हजार करोड़ रुपये है. निवेशकों की बात करें तो अगर इस आईपीओ में Small Non-Institutional Investor इनवेस्ट करना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 14 लॉट खरीदने होंगे. जबकि, अगर Big Non-Institutional Investor इस आईपीओ में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 68 लॉट इस आईपीओ के लेने होंगे.
ग्रे मार्केट में क्या स्थिति है
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ की ग्रे मार्केट में स्थिति ठीक नहीं है. दरअसल, इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ 2.50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. जबकि, इसका अधिकतम ग्रे मार्केट प्राइज़ 25 रुपये ही रहा है. इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली है. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, इस गिरावट के पीछे मौजूदा मार्केट ट्रेंड है. आपको बता दें, पिछले 6 दिनों में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी तो अपने रिकॉर्ड हाई से 10-10 फीसदी तक टूट चुके हैं.
क्या करती है ये कंपनी
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी है. इस कंपनी का काम रिन्यूएबल एनर्जी का है. यानी ये कंपनी ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक तरीके से अपनी परियोजनाओं को शुरू करने पर ध्यान देती है. आसान शब्दों में कहें तो एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है और इसका उद्देश्य भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सौर, पवन और अन्य नवीकरणीय स्रोतों से ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाना है.
कंपनी के पास कितने प्रोजेक्ट्स हैं
30 जून 2024 तक देखें को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के पोर्टफोलियो में 14,696 मेगावाट के प्रोजेक्ट हैं. इसमें 2925 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स हैं और 11,771 मेगावाट के कॉन्ट्रैक्ट प्रोजेक्ट शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी के पास 30 जून 2024 तक 37 सौर परियोजनाओं और 9 विंड परियोजनाओं में 15 ऑफ-टेकर भी थे. इसके अलावा कंपनी 7 राज्यों में 31 रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स का निर्माण भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: इस म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, ऐसे बना 10 लाख का 7 करोड़