सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी अपनी एक सब्सिडियरी को शेयर बाजार में लिस्ट कराने वाली है. बाजार के निवेशक एनटीपीसी यानी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन की रीन्यूएबल एनर्जी सब्सिडियरी के आईपीओ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीओ की डेट सामने आ गई है और अब उनका इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है.


नवंबर महीने के पहले सप्ताह में खुलेगा ऑफर


सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनटीपीसी की सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ नवंबर महीने के पहले सप्ताह में खुलने वाला है. रिपोर्ट में यह दावा मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से किया गया है. हालांकि अभी एनटीपीसी या एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की ओर से आईपीओ की तारीख के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है.


इतना बड़ा होगा एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ


इस प्रस्तावित आईपीओ के जरिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड बाजार से 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करने वाली है. मतलब यह आईपीओ 10 हजार करोड़ रुपये का होने वाला है. इस तरह एनटीपीसी के इस आईपीओ का नाम भारतीय शेयर बाजार के इतिहास के सबसे बड़े आईपीओ की लिस्ट में शामिल होने वाला है.


एलआईसी के नाम सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड


अभी भारत के सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड एलआईसी के नाम है. सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी मई 2022 में 21,008 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी. अभी तक के इतिहास में सिर्फ 7 ही ऐसे आईपीओ आए हैं, जिनका साइज 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा है.


भारतीय बाजार के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ



  1. एलआईसी: 21,008 करोड़ रुपये (मई 2022)

  2. पेटीएम: 18,300 करोड़ रुपये (नवंबर 2021)

  3. कोल इंडिया: 15,199 करोड़ रुपये (नवंबर 2010)

  4. रिलायंस पावर: 11,563 करोड़ रुपये (फरवरी 2008)

  5. जीआईसी: 11,175 करोड़ रुपये (अक्टूबर 2017)

  6. ओएनजीसी: 10,694 करोड़ रुपये (जुलाई 1995)

  7. एसबीआई कार्ड्स: 10,355 करोड़ रुपये (मार्च 2020)


मेगा आईपीओ में शेयरों का सिर्फ फ्रेश इश्यू


एनटीपीसी प्रस्तावित मेगा आईपीओ से पहले देश के विभिन्न शहरों में रोड शो करने वाली है. कंपनी की योजना भारत से बाहर ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर आदि में भी रोड शो करने की है, ताकि आईपीओ में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को आकर्षित किया जा सके. एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ के लिए इसी महीने 18 सितंबर को सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल किया गया. 10 हजार करोड़ रुपये के मेगा आईपीओ में पूरा पोर्शन शेयरों के फ्रेश इश्यू का रहने वाला है.


ये भी पढ़ें: खत्म हुआ शपूरजी पलोनजी के मेगा आईपीओ का इंतजार, अगले सप्ताह टूटेगा 2 साल का रिकॉर्ड