NTPC: एनटीपीसी के शेयर में निवेश से मिल सकता है मालामाल होने का मौका, नहीं गंवाए चांस
Share Return: एनटीपीसी की बिजली उत्पादन क्षमता में पिछले नौ महीनों में 2724 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई है. इस कारण फिलहाल एनटीपीसी के शेयरों पर अच्छा फोकस रहने की संभावना है.
Stock Market: एनटीपीसी यानी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन का पावर बढ़ा है. इस कारण इस कंपनी के शेयर काफी ऊपर तक जाने की संभावना जताई जा रही है. इस सरकारी पावर कंपनी का बिजली उत्पादन इस वित्तीय वर्ष में यानी 2024 के अप्रैल से दिसंबर के बीच 3.82 फीसदी बढ़ा है. पहले एनटीपीसी की बिजली उत्पादन क्षमता 76,598 मेगावाट थी. इसमें पिछले नौ महीनों में 2724 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई है. इस कारण फिलहाल एनटीपीसी के शेयरों पर अच्छा फोकस रहने की संभावना है. इसी बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने पावर कंपनियों के बीच एनटीपीसी लिमिटेड के बाय कॉल को बरकरार रखा है. हालांकि इन्वेस्टेक ने इसके टारगेट प्राइस को 457 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 421 रुपये कर दिया है. पिछले सेशन के क्लोजिंग प्राइस से इसे 26 फीसदी ऊपर तक जाने की संभावना है.
पीक हाई से 25 फीसदी तक हो चुका है करेक्शन
एनटीपीसी के शेयरों में इसके पीक हाई से 25 फीसदी तक का करेक्शन हो चुका है. इन्वेस्टेक के मुताबिक, स्टॉक करेक्शन निवेशकों को अच्छा मौका देता है. कंपनी के पास कोयला आधारित बिजली उत्पादन का मजबूत और स्थायी आधार है. यह एक रेगुलेटेड बिजनेस मॉडल के साथ बहुत कम रिस्क वाला है. अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को बढ़ाकर कंपनी क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में भी बादशाहत कायम करना चाह रही है.
एनटीपीसी बिहार में लगाने जा रही न्यूक्लियर प्लांट
एनटीपीसी ने केवल अपनी बिजली उत्पादन क्षमता ही नहीं बढ़ाई है, बल्कि, 2024 में अप्रैल से दिसंबर के बीच अपनी कोयला उत्पादन की क्षमता भी 23 फीसदी बढ़ाई है. अपनी खानों से इस बीच 30.88 मिलियन टन कोयला निकाला है. यह दिसंबर तक एनटीपीसी के बिजली उत्पादन के लिए 76 फीसदी से अधिक की जरूरतों को पूरा करता है. इसके अलावा एनटीपीसी बिहार में न्यूक्लियर पावर प्लांट भी लगाने जा रही है. एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह ने बताया कि यह कंपनी के नॉन फॉसिल एनर्जी पोर्टपोलियो को बढ़ाएगा.
ये भी पढ़ें:
New Year Celebrations: ब्लिंकिट, जोमैटो, स्विगी ने खूब बटोरे ऑर्डर, रिकॉर्ड हाई पर कारोबार
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)